Serena Williams Retirement: टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) के लिए सोशल मीडिया पर दुनियाभर से 'थैंक्यू सेरेना' के संदेश आ रहे हैं. टेनिस प्रेमियों से लकेर खेल और कला जगत की बड़ी हस्तियां भी सेरेना के लिए स्पेशल पोस्ट कर रही हैं. यह इसलिए है क्योंकि आज यूएस ओपन 2022 (US Open 2022) में हुआ सेरेना विलियम्स का मुकाबला उनके करियर का फेयरवेल मैच समझा जा रहा है.
अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को यूएस ओपन 2022 के तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच ने उन्हें 7-5, 6-7(4), 6-1 से हराया. इस हार के बाद वह यूएस ओपन से बाहर होने के साथ-साथ संभवतः टेनिस कोर्ट से भी हमेशा के लिए बाहर हो गई हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने की शुरुआत में सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि वह टेनिस से दूरी बना रही रही हैं. ऐसे में यूएस ओपन को उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट माना जा रहा था. अब जब वह तीसरे राउंड का मैच हारकर बाहर हो गई हैं तो उन्हें टेनिस से रिटायर माना जा रहा है.
इस मैच के बाद सेरेना ने जिस अंदाज में अपने फैंस को शुक्रिया कहा और अपने परिवार को याद किया, उस हिसाब से भी सेरेना का रिटायरमेंट पक्का समझा जा रहा है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर इस दिग्गज खिलाड़ी को अपने शानदार करियर के लिए बधाइयां मिल रही हैं. आमजन से लेकर दिग्गज हस्तियां तक उन्हें याद कर रही हैं. कोई उन्हें युवा पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दे रहा है तो कोई उन्हें टेनिस में इतने साल तक लोगों का मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया कह रहा है. इस लिस्ट में ओपरा विनफ्रे से लेकर टाइगर वुड्स जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. यहां देखें सेरेना के लिए रिएक्शन...
सेरेना लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म थी. यूएस ओपन के पहले करीब 450 दिन में उन्हें महज एक ही जीत हासिल हो सकी थी. यही कारण था कि उन्होंने अगस्त की शुरुआत में टेनिस से संन्यास लेने के संकेत दिए थे.
संन्यास की अटकलों के बीच सेरेना ने यूएस ओपन 2022 में दमदार शुरुआत की. उन्होंने पहले और दूसरे राउंड में अपने से बेहतर खिलाड़ियों को शिकस्त दी. पहले मैच में सेरेना ने डांका कोविनिच को और दूसरे राउंड में वर्ल्ड नंबर-2 एनेट कोंतावेत को शिकस्त दी. तीसरे राउंड में उन्हें अजला के हाथों हार झेलनी पड़ी.
सेरेना विलियम्स की गिनती टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. सेरेना ने 1995 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. पिछले 27 साल से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं. ओपन एरा में वह महिला और पुरुष खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा सिंगल ग्रैंड स्लैम जीतने वाली टेनिस खिलाड़ी रही हैं.
यह भी पढ़ें...
Virat Kohli: रेस्टोरेंट बिजनेस में उतरेंगे विराट, किशोर कुमार के बंगले में खोलेंगे पहला आउटलेट