Serena Williams' Career: टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) संभवतः अब शायद ही कभी टेनिस कोर्ट में फिर से नजर आएंगी. यूएस ओपन 2022 (US Open 2022) में तीसरे राउंड के मैच में हारकर वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. यह उनके करियर का आखिरी मैच बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले महीने उन्होंने रिटायरमेंट के संकेत दिए थे.


बहरहाल, उनकी ओर से रिटायरमेंट पर स्पष्ट मैसेज आना बाकी है लेकिन फिलहाल तो उनका रिटायरमेंट तय माना जा रहा है. आज हुए मुकाबले में हार के बाद जिस अंदाज में उन्होंने फैंस का अभिवादन किया, वह भी उनके संन्यास की पुष्टि करता नजर आ रहा है. ऐसे में हम उनके चमकदार करियर की कुछ खास झलकियां आपके लिए लेकर आए हैं...







  • सेरेना ने सितबंर 1995 में प्रोफेशनल टेनिस में डेब्यू किया था. तब उनकी उम्र महज 13 साल थी. पिछले 27 सालों से वह लगातार टेनिस खेल रही हैं.

  • सेरेना ने साल 1999 में अपना पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था. तब उनकी उम्र महज 17 साल थी.

  • सेरेना ने अपने करियर में कुल 23 सिंग्ल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. यह टेनिस के ओपन एरा में किसी भी महिला और पुरुष खिलाड़ी द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल हैं. सेरेना ने इसके साथ ही 14 डबल्स और 2 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल भी जीते हैं.

  • सेरेना ने अपने करियर में कुल 73 सिंगल्स टाइटल जीते. इनमें 47 हार्ड, 13 क्ले, 8 ग्रास और 5 कारपेट कोर्ट पर जीते. सेरेना ने ओलंपिक में भी चार बार गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं. 

  • सेरेना विलियम्स अपने करियर में कुल 319 हफ्तों तक वर्ल्ड नंबर-1 रही हैं.

  • सेरेना ने अपने करियर में 1014 सिंगल्स मैच खेले. इनमें उन्होंने 84.6% मैचों में जीत दर्ज की. यानी 858 मैच जीते और 156 मैच हारे.

  • सेरेना ने अपने करियर में 95 मिलियन डॉलर (750 करोड़ से ज्यादा) प्राइज मनी जीती है.


यह भी पढ़ें...