IPL 12: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एक और बड़ा झटका लगा है. कंधे की चोट की वजह से तेज गेंदबाज डेल स्टेन टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि स्टेन को बेंगलोर ने चोटिल नाथन कोल्टर नाइल की जगह टीम में शामिल किया था. स्टेन बेंगलोर के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए. बेंगलोर के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने एक बयान में कहा, "स्टेन को कंधे में चोट है. उन्हें आराम की जरूरत है. उनकी हेल्थ को ध्यान में रखते हुए वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे."
उन्होंने कहा, "उनकी मौजूदगी से टीम को काफी मदद मिली. वह टीम में जिस तरह का जुनून लेकर आए उसके लिए हम उनके शुक्रगुजार हैं. टीम को उनकी कमी खलेगी. हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं." स्टेन को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया है. इस लिहाज से उन्हें अपनी चोट के जल्दी ठीक होने की उम्मीद होगी.
वहीं बात अगर आरसीबी की करें तो इस सीजन में शुरुआती मैच हारने की वजह से वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि आरसीबी अपने पिछले तीन मैच जीतने में कामयाब हुई है और इसका फायदा उसे प्वाइंट्स टेबल में भी मिला है. इस वक्त आरसीबी प्लाइंट्स टेबल में राजस्थान के एक पायदान ऊपर सातवें नंबर पर है. आरसीबी को टूर्नामेंट में अभी तीन मैच और खेलने हैं.