नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली और अनुष्का ने सोमवार को प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में कोरोना से लड़ रहे लोगों के लिए रकम डोनेट की. इस दौरान क्रिकेट जगत के दूसरे खिलाड़ी भी आगे आए और सभी ने मदद की. भारत में अब तक कोरोना के 1300 से ज्यादा केस आ चुके हैं. ऐसे में ये माना जा रहा है ये वायरस अभी और लोगों की अपनी चपेट में लेगा.

विराट और अनुष्का के डोनेशन रकम की खास बात ये रही है कि इस कपल ने रकम का खुलासा नहीं किया. दोनों ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी भी दी. ऐसे में रकम न बताने वाली बात को लेकर ट्विटर पर विराट और अनुष्का की तारीफ की जा रही है.

कोहली ने ट्वीट किया था, 'अनुष्का और मैंने पीएम-केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष (महाराष्ट्र) में मदद करने का फैसला किया है. हमारा दिल लोगों की परेशानी देखकर दुखता है और हम उम्मीद करते हैं कि हमारा सहयोग इनका दर्द कम करने में सहायक होगा.'

बता दें कि कोहली और अनुष्का कई बार सोशल मीडिया पर लोगों से ये अपील कर चुके हैं कि वो क्वॉरंटीन का पालन करें और घर पर ही रहें. ऐसे में दोनों ने सरकार के निर्देशों का पालन करने को भी कहा है. विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे और फिल्म स्टार अक्षय कुमार भी राहत कोष में दान कर चुके हैं.