नई दिल्ली: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का आगाज़ इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के साथ हो चुका है. इस टूर्नामेंट की अगली सबसे बड़ी टक्कर 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच के रूप में होने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच कोई टक्कर क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टक्कर के रूप में मानी जाती है.
जिस मुकाबले को लेकर बड़े-बड़े सितारें दबाव में रहते हैं उससे ठीक पहले पाकिस्तान के सबसे युवा स्पिनर शादाब खान ने बताया कि वो बिल्कुल भी दबाव में नहीं हैं.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ही सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में भी अपनी पहचान बना चुके शादाब खान पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कोई भी दबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि ''जब भारत-पाकिस्तान का मैच टीवी पर देखता था तो लगता था बहुत प्रेशर गेम है, लेकिन अब नहीं लगता.''
इसके अलावा शादाब ने प्लेइंग इलेववन में चुने जाने की संभावनाओं के साथ कहा, ''अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मैदान पर अपना 100% देने की कोशिश करूंगा जिससे टीम जीत सके.''
पाकिस्तान की टीम ने मौजूदा समय में अपने अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में 4 तेज़ गेंदबाज़ों पर ही दांव लगाया है. जिससे स्पिनर के तौर पर इमाद वसीम को टीम में मौका मिला है क्योंकि वो गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्ले से भी हाथ दिखाते हैं.
महज 18 साल के शादाब ने पाकिस्तान के लिए अबतक 1 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं. शादाब ने 5.52 के इकॉनोमी रेट से वनडे में 5 विकेट, टेस्ट में 1 और टी-20 में 10 विकेट लिए हैं.
आने वाली 4 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी ग्रुप बी की सबसे बड़ी टक्कर होनी है.