PAK vs ZIM 1st ODI: शाहीन अफरीदी-वहाब रियाज की घातक गेंदबाजी, पाक ने जिंबाब्वे को 26 रनों से हराया
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए. इसके बाद मेहमान टीम जिंबाब्वे को 49.4 ओवर में 255 रन पर समेट दिया.
तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज ने मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को जिंबाब्वे को 26 रन से हराया. पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए. टीम की ओर से हैरिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली. जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंडई चिसोरो ने दो-दो विकेट चटकाए.
शाहीन अफरीदी ने झटके 5 विकेट
इसके जवाब में जिंब्बावे की टीम ब्रेंडन टेलर (112) के शतक के अलावा वेस्ली माधवेरे (55) और क्रेग इरविन (41) की पारियों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची. हालांकि अफरीदी (49 रन पर पांच विकेट) और वहाब (41 रन पर चार विकेट) ने अंतत: मेहमान टीम को 49.4 ओवर में 255 रन पर समेट दिया. इमाद वसीम ने एक विकेट चटकाया.
एक समय जिंब्बावे का कुल स्कोर 4 विकेट पर 115 रन था. उसकी ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज टेलर ने 117 गेंदों पर 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली. टेलर के अलावा जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उसके 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
RCB vs SRH: ऐसी हो सकती है बैंगलोर और हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडेक्शन