नई दिल्ली: पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को उनके ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आज भी कई फैंस दीवाने हैं. अफरीदी ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 1996 में किया था. ऐसे में अफरीदी उस दशक के सभी क्रिकेटर्स के साथ खेले थे. इसी को देखते हुए अफरीदी ने अपनी प्लेइंग 11 बनाई है जहां उन्होंने पूरी दुनिया से 11 खिलाड़ियों को जगह दी है.


अफरीदी ने सबसे पहले सईद अनवर को चुना. ये बल्लेबाज अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. अनवर ने 13000 इंटरनेशनल रन बनाए हैं जहां वनडे और टेस्ट को मिलाकर उनके कुल 31 शतक है. इसके बाद शाहिद अफरीदी ने अपने टॉप ऑर्डर में ऑस्ट्रेलिया के गिलक्रिस्ट और रिकी पॉन्टिंग को चुना. हालांकि यहां उन्होंने टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को ही लिया जो मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. इन सभी लेजेंड खिलाड़ियों ने अपने देश का नाम रोशन किया और टीम के लिए ढेर सारा रन भी बनाया है.


उन्होंने नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए इंजमाम उल हक को चुना. उन्होंने कहा कि इंजमाम अपने दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान थे.  उन्होंने प्लेइंग इलेवन के लिए बेस्ट ऑलराउंडर जैक कैलिस को चुना. कैलिस लगभग सभी प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे हैं. उनकी ऑलराउंड क्षमताएं किसी भी कप्तान के लिए फायदेमंद थीं. विकेटकीपर के रूप में उन्होंने राशिद लतीफ को चुना.


वहीं टॉप, मिडल के बाद अफरीदी ने गेंदबाजों को चुना जिसमें सबसे पहले नाम वसीम अकरम और ग्लैन मैग्रा का था. इसके बाद उन्होंने शोएब अख्तर को चुना. ये तीनों गेंदबाजों की गेंदबाजी देख बल्लेबाजों में खौफ रहता था.


शाहिद अफरीदी की ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन:


सईद अनवर, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस, राशिद लतीफ (विकेटकीपर), वसीम अकरम, शेन वॉर्न, ग्लेन मैकग्रा और शोएब अख्तर.