कराची: पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 05 अगस्त से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली जाएगी. इस सीरीज़ के आगाज़ से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. अफरीदी का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ का ड्रॉ होना भी पाकिस्तान के लिए जीत के बराबर होगा. बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.
इंग्लैंड में हालात काफी कठिन होने वाले हैं- अफरीदी
अफरीदी ने क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके से कहा, 'इंग्लैंड में हालात काफी कठिन होने वाले हैं. खासकर टेस्ट सीरीज़ में. मुझे अपनी टीम से काफी उम्मीदें हैं और मेरा मानना है कि अगर ये सीरीज़ ड्रॉ भी होती है तो वो पाक के लिए जीत से कम नहीं होगा.'
इसके साथ ही अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के सपोर्टिंग स्टाफ की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि चीफ सेलेक्टर और हेड कोच मिसबाह उल हक, बैटिंग कोच यूनिस खान और गेंदबाज़ी कोच वकार युनूस और स्पिन कोच मुश्ताक अहमद को इंग्लैंड में खेलने का काफी अनुभव है.
अफरीदी ने कहा, 'इस तरह का प्रबंधन होना हमारे टीम के लिये काफी फायदेमंद है. मुझे विश्वास है कि इन पूर्व दिग्गजों से टीम को अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा.'
अफरीदी ने खुलकर की बाबार आज़म की तारीफ
अफरीदी ने आगे कहा कि उन्हें सीमित ओवरों के कप्तान बाबर आज़म से कुछ अच्छी पारियों की उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'वह (बाबर आज़म) काफी प्रतिभाशाली है. मेरा मानना है कि उस पर कप्तानी का दबाव बिल्कुल भी नहीं होगा. उसे चुनौतियां काफी पसंद हैं. मेरा मानना है कि वह आने वाले समय में पाकिस्तान को अकेले दम पर कई मैच जिताएगा.'
टेस्ट सीरीज़ के बाद खेली जाएगी टी20 सीरीज़
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन ही मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेली जाएगी. टी20 सीरीज़ का पहला मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
खिलाड़ियों को Covid-19 से बचाने के लिए BCCI राहुल द्रविड़ को सौंप सकती है ये अहम जिम्मेदारी!
संघ से जुड़े संगठन ने कहा- IPL के लिए चीनी स्पॉन्सर जारी रखकर BCCI ने देश के प्रति अनादर दिखाया