शाहिद अफरीदी का विवादित बयान, कहा- मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी मांगते थे माफी
पूर्व पाक कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि हमने कई बार भारत को बुरी तरह हराया है. मैच हारने के बाद भारतीय खिलाड़ी हमसे माफी मांगते थे.
कराची: 2016 में क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर अफरीदी ने भारत को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसके चलते वह चर्चा में बने हुए हैं. अफरीदी ने कहा कि हमने कई बार भारत को बुरी तरह से हराया है. हमने उनकी इतनी पिटाई की है कि वो मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे.
हमने कई बार भारत को बुरी तरह हराया- अफरीदी
अफरीदी ने क्रिक कास्ट के यूट्यूब शो पर कहा, 'हमने हमेशा भारत के खिलाफ खेलना पसंद किया है. हमने कई बार उनको बुरी तरह से हराया. हमने उनकी इतनी पिटाई की है कि वो मैच के बाद हमसे माफी मांगते थे.'
उन्होंने आगे कहा कि मुझे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने में हमेशा मज़ा आया है. लेकिन भारतीय टीम ज्यादा अच्छी है. उनकी कंडीशंस में खेलना और परफॉर्म करना बड़ी बात है.
इस पारी को अफरीदी ने बताया यादगार
अफरीदी ने 1999 में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेली गई 141 रनों की पारी को सबसे यादगार बताया. उन्होंने कहा, '1999 में चेन्नई में 141 रनों की पारी मेरे लिए सबसे यादगार है. पाकिस्तानी टीम प्रबंधन उस वक्त मुझे भारत दौरे पर नहीं ले जाना चाहता था, लेकिन वसीम भाई और उस समय के चीफ सेलेक्टर ने मुझे सपोर्ट किया. यह एक बेहद मुश्किल दौरा था और मेरी पारी बहुत महत्वपूर्ण थी.'
अफरीदी का पूरा परिवार हुआ था कोरोना पॉजिटिव
उल्लेखनीय है कि हाल ही में अफरीदी ने ट्विटर पर अपने पूरे परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. पहले अफरीदी कोरोना पॉजिटिव हुए थे, उसके बाद उनकी पत्नी और बेटियां कोरोना पॉजिटिव आईं थीं.
यह भी पढ़ें-
जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, एकसाथ 75 हजार दर्शक देख सकेंगे मैच