ICC पर भड़के शाहिद अफरीदी, इस नियम को लेकर जताई नाराजगी
कोरोना वायरस की वजह से आईसीसी ने पिछले साल नियमों में बदलाव किए थे. जिन नियमों में बदलाव किया गया है उनमें अंपायर द्वारा मैदान पर खिलाड़ियों को कैप नहीं पकड़ना भी शामिल है. शाहिद अफरीदी को आईसीसी का यह नियम रास नहीं आ रहा.
![ICC पर भड़के शाहिद अफरीदी, इस नियम को लेकर जताई नाराजगी Shahid Afridi unhappy when umpaire refuse to take cap during PSL game ICC पर भड़के शाहिद अफरीदी, इस नियम को लेकर जताई नाराजगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/30222953/Shahid-Afridi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस की वजह से पिछले एक साल में क्रिकेट को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा. पिछले साल जून में क्रिकेट को दोबारा शुरू करने की कोशिशों में आईसीसी ने नियमों में बदलाव किया था जिनमें अंपायर द्वारा मैदान पर खिलाड़ियों की कैप नहीं लेना भी शामिल था. पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को आईसीसी का यह नियम रास नहीं आया है. शाहिद अफरीदी पीएसएल के एक मुकाबले के दौरान अंपायर के कैप नहीं लिए जाने पर बेहद नाखुश हो गए.
पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान्स की तरफ से खेल रहे अफरीदी पेशावर जाल्मी के खिलाफ मैच के दौरान तब नाखुश दिखे जब उनके गेंदबाजी के लिये आने पर अंपायर ने उनकी टोपी लेने से इन्कार कर दिया.
अफरीदी ने ट्वीट कर अपनी नाराजगी जाहिर की. अफरीदी ने कहा, ''आईसीसी हैरान हूं कि अंपायरों को गेंदबाजों की टोपी लेने की अनुमति क्यों नहीं दी गयी जबकि वे उसी जैव सुरक्षित वातावरण में रहते हैं जिसमें खिलाड़ी और प्रबंधन के लोग रहते हैं और यहां तक खेल समाप्त होने पर हाथ भी मिलाते हैं.''
पिछले साल बदले नियम
आईसीसी ने कोविड 19 की वजह से पिछले साल जून में अपने नियमों में बदलाव किया था. जिन नियमों में बदलाव किया गया था उनमें गेंद पर लार नहीं लगाना और अंपायर द्वारा खिलाड़ियों की कैप नहीं लेना शामिल था. इसके अलावा आईसीसी ने खिलाड़ियों के आपस में एक दूसरे से हाथ मिलना भी शामिल था.
IND Vs ENG: बेन स्टोक्स ने तोड़ा कोविड 19 प्रोटोकॉल, अंपायर ने लगाई लताड़
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)