दिनेश कार्तिक और श्रीलंकाई फैंस पर बोले बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन
बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा कि, 'ये क्रिकेट का एक शानदार मैच था, उम्मीद करते हैं किसी और दिन हम जितने वाली तरफ होंगे.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही शाकिब ने श्रीलंकाई समर्थकों पर कहा कि 'हम अकसर विदेश में द्वीपक्षीय सीरीज़ खेलते हैं, जिसमें वो भी कभी वहां के फैंस से समर्थन की उम्मीद नहीं करते. हमारा ध्यान उस पर बिल्कुल भी नहीं रहता. हम इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचते कि कौन किसी समर्थन दे रहा है.'
उन्होंने कहा, 'जब मुस्तफिज़ुर ने बेहतरीन 18वां ओवर किया तो भारत को 35 रनों की दरकार थी. रूबेल उस समय हमारा बेस्ट गेंदबाज़ था. जिस तरह से उसने अपने पहले तीन ओवर किए थे. मुझे उसपर भरोसा था. मैंने सोचा अगर वो खराब गेंदबाज़ी भी करेगा तो 15 रनों के लिए जाएगा. जिसके बाद आखिरी ओवर में हमारे पास बचाने के लिए 20 रन होंगे.'
शाकिब ने ये भी बताया कि उन्होंने दिनेश कार्तिक के आते ही 19वां ओवर रूबेल को क्यों दिया.
मुकाबले में भारत के हाथों हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब ने कार्तिक की तारीफ करते हुए कहा, 'लो फुल-टॉस पर शॉट मारना आसान नहीं होता लेकिन दिनेश कार्तिक ने ये कर दिखाया. उन्होंने आठ में से पांच गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, ये शानदार बल्लेबाज़ी थी. मैंने ऐसा बल्लेबाज़ नहीं देखा जो पहले गेंद पर छक्का लगाए और फिर अंत तक गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाता रहे.'
निदहास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी के दम भारत ने सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है.
दिनेश कार्तिक की इस पारी के खुद विरोधी टीम के कप्तान शाकिब अल हसन भी फैन हो गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -