नई दिल्ली: अपने घर के चक्रव्यूह में फंसे मोहम्मद शमी अब सबकुछ ठीक होने की उम्मीद छोड़ चुके हैं. आज एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में मोहम्मद शमी ने अपनी ज़िंदगी के वो किस्से खुलकर सामने रख दिए. जिन्हें वो शायद ही कभी सार्वजनिक मंच पर रखना चाहते थे. 6 मार्च को शमी की पत्नी हसीन जहां के गंभीर आरोपों के बाद से मोहम्मद शमी मुश्किलों में हैं. लेकिन आज पहली बार उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में शादीशुदा ज़िंदगी से लेकर मोहम्मद भाई तक हर शख्स पर खुलकर अपनी बात रखी.


आइये एक-एक कर जानें आखिर मोहम्मद शमी और हसीन के जहां में किस तरह से घुलती चल गई कड़वाहट:

# आखिरी समय में शमी को पिता से रखा दूर:
मोहम्मद शमी ने आज एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हसीन जहां ने उन्हें उनके पिता के आखिरी वक्त तक उनसे दूर रखा. शमी ने बताया कि हसीन ने उन्हें लंबे वकत तक उनके माता-पिता से बात करने से रोके रखा. शमी के पिता जब अपने आखिरी वक्त में थे और अस्पताल में भर्ती हो गए. तब जाकर शमी ने उनसे बात की. शमी ने बताया कि उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि वो अपने परिवार के लोगों से बात करें. जिसकी वजह से अपने परिवार में खुशहाली के लिए उन्होंने लंबे समय तक ऐसा किया.





# मां-बाप के लिए खाना बनाने से हसीन ने किया था इंकार:
शमी ने आज बताया कि हसीन हर छोटी-छोटी बात पर झगड़ा करने लगती थी. शमी ने बताया कि 'इस झगड़े में एक दिन तो बात इतनी बड़ गई थी कि उन्होंने मेरे मम्मी-पापा को खाना देने से भी इनकार कर दिया. शमी ने बताया कि उन्होंने ये कह दिया 'उनका खाना हम(हसीन) नहीं बनाएंगे, उनको अपना अलग खाना बनाना पड़ेगा.'

शमी ने इसके बाद कहा कि 'घर में बहुत सारे लोग हैं खाना बनाने के लिए लेकिन जो बंदा(शमी के पिता) हजार लोगों का भला करता हो, आज उसका खाना उसको खुद बनाना पड़ता हो और वो भी तब जब उसका बेटा इंडिया खेल रहा हो, मतलब बेटे का सबसे अच्छा समय चल रहा हो और उसके लिए उसका गैस और सिलेन्डर निकालकर रसोई से बाहर रख दिया जाए, तो कैसा महसूस होगा.'

इसके बाद शमी ने बताया कि 'सिर्फ दो ही सदस्य ऐसे हैं जो मेरे घर में रहते हैं. मेरी पत्नी है, बच्ची है और मैं हूं. भइया हैं, भाभी हैं और उनके दो बच्चे हैं. भइया भाभी और दो बच्चे मुरादाबाद रहते हैं. मैं और ये जब जाते हैं तो हम पांच लोग हो जाते हैं. जब वो लोग उनको बुला लेते हैं तो हम सात लोग हो जाते हैं और दो तीन बच्चे हो जाते हैं. इस बीच अगर आप अभिभावक का खाना बनाते हो, उनको सकून से खाना खिलाते हो तो आपका क्या बिगड़ जाएगा. उस दौरान इस स्टेज में जिसका बच्चा इस स्तर पर हो और वो अपने दोनों का खाना अलग बना रहे हों तो कैसा बीतेगा दिल पर.'

# मां और सगे भाई-बहन से बात करने से भी रोका:
शमी ने बताया कि हसीन को पहले से ही उनके परिवार से दिक्कत थी. जिसका पूरा ज़िक्र उन्होने किया और बताया, 'जब हमारी शादी हुई थी तो पैसों के लिहाज से घर में हमारे थोड़ी दिक्कत चल रही थी. उस समय उतनी ज्यादा कमाई भी नहीं थी और मैं जब इंडिया खेला था तब, अल्लाह का शुक्र है कि उसमें पैसा भी ठीक था. हमारी जब शादी हुई तो हमारा रिसेप्शन यूपी में हुआ तो उसके छह दिन बाद बहन की शादी थी. पापा के पास उस समय उतने पैसे थे नहीं और ऐसा भी नहीं था कि फैमिली छोटी थी. जिम्मेदार फैमिली थी, किसी कारण हम लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी तो जाहिर सी बात है कि मेरा हक बनता है कि मैं बहन की शादी में मदद करूं.'

शमी ने आगे बताया कि 'जब फैमिली के सामने हम सब भाई लोग और सारे लोग बैठे थे तो मेरे बड़े भाई की बीवी और मेरी बीवी, दोनों नहीं थी उस समय . शादी कोई छोटी मोटी चीज नहीं है, उस समय हम बात कर रहे थे कि क्या क्या होना है और कितना बजट जाना है शादी के लिए, उन सब चीजों पर हम चर्चा कर रहे थे . तो इस चीज को भी मैंने रोका था और मम्मी और पापा से बोला कि सिर्फ दोनों भाई की बीवियां नहीं है बाकी सारे भाई बहन और परिवार है, प्लीज उन दोनों को भी बुलाइये क्योंकि वो भी परिवार का हिस्सा हैं. फिर ये दोनों आए और सारी बातचीत हुई . वहां से ये चीज थोड़ी कनेक्ट होनी शुरु हो गई कि आप तो लुट रहे हैं उनके लिए, बर्बाद हो रहे हैं, ये सारी चीजें बढ़ते बढ़ते उन्होंने इतनी बढ़ा दीं कि परिवार को बहुत दूर कर दिया.'





शमी ने कह कि वो लोग तीनों भाई एक दूसरे के बेहद करीब हैं. शमी खेल में व्यस्त रहते थे और उनके पापा बीमार रहते थे. इसलिए बड़े भाई की जिम्मेदारी थी कि शमी का पूरा अकाउंट और चीज़ें मैनेज करें. शमी ने बताया लेकिन शमी को ये गवारा नहीं था. हमेशा हसीन, शमी से ये सवाल करती थीं कि वो(शमी) सबकुछ भइया के हाथ में क्यों दे रहे हैं, भइया तुमसे पैसा लूट रहे हैं.'

इसके साथ ही शमी ने बताया कि हसीन के इस बात से भी बहुत ज्यादा परेशानी थी कि उन्होंने अपने बहन की शादी में पैसे क्यों दिए. जिसे लेकर बहुत सारे विवाद बन गए. शमी ने बताया कि हसीन ने कहा 'आप बर्बाद होना चाहते हैं इन लोगों के पीछे, ये जाहिल हैं, इन लोगों को खुद को करना चाहिए, आप क्यों करते हैं .' शमी ने ये भी कहा कि उन्होंने हसीन को समझाया कि ये एक भाई का हक बनता है. इस पर उनके घर में सालों झगड़ा चलता रहा . शमी ने बताया कि अपनी बहन की शादी के बाद से शमी कभी भी अपनी बहन के घर तक नहीं गए.

# भाई पर लगे रेप के आरोपों पर दी सफाई:
मोहम्मद शमी के भाई पर भी हसीन जहां ने रेप के आरोप लगाए हैं. जिसपर शमी ने कहा कि हसीन ने 7 दिसंबर को मेरे भाई पर रेप के आरोप लगाए हैं, 6 दिसंबर को हम लोग भुवनेश्वर के रिसेप्शन के लिए दिल्ली गए थे. जिसमें हसीन भी बच्ची के साथ शामिल थीं.'

शमी ने कहा, 'फंक्शन के अगले दिन 7 तारिख को सुबह 11 बजे हसीन ताज़ होटल से निकलकर पांच घंटे बाद अमरोहा लौट गईं. जहां पहुंचने में उन्हें तकरीबन 5 ङंटे लगे. वो चार या साढ़े चार बजे मेरे गांव पहुंचती हैं. इसके 15 मिनट के बाद मैं फार्म-हाउस चला जाता हूं. इसके बाद खुद हसीन शमी को मैसेज करते हैं कि आपको ठंड लग जाएगी, स्वेटर ले लीजिए. इस दौरान भाई वहां है ही नहीं, भाई उस जगह से 30 किलोमीटर दूर मुरादाबाद में हैं. फिर रेप कैसे हो गया?'

# बेटी के लिए पॉलिसी में हसीन ने की धांधली:
मोहम्मद शमी ने ये भी बताया की हसीन ने पहले भी उनके साथ धांधली की है. उन्होंने कहा कि एक बार वो टीम इंडिया के लिए विदेश में दौरे पर थे. तब हसीन ने बार-बार उन्हें फोन करके बेटी के लिए पॉलिसी लेने की बात कही. तब शमी ने पूछा कि वो कितने की पॉलिसी लेना चाहती है हसीन ने उन्हें 15 लाख कि पॉलिसी के बारे में कहा. इस पर शमी ने हसीन से कहा कि 'ठीक है मैं पैसा तुम्हे दे देता हूं तुम करवालो.' इसके बाद जब शमी ने घर आकर इस पॉलिसी के कागज़ देखे तो पाया कि उनकी बेटी आयरा के नाम पर 5 लाख और खुद हसीन ने अपने नाम पर 10 लाख पॉलिसी ले ली है.

# आज भी हसीन जहां के सारे खर्चे उठा रहे हैं शमी:
देखिए जहां तक पैसे का सवाल है रिकॉर्ड्स मौजूद हैं आज भी इतनी लड़ाई के बाद मेरे मेन एकाउंट का कार्ड उनके पास है , जिससे वे कोलकाता में अपने खर्चे उठा रही हैं.





# प्रॉपर्टी विवाद पर शमी की पूरी बात:
शमी ने प्रॉपर्टी विवाद पर कहा, 'देखिए जब इंसान की भूख बढ़ जाती है, नीयत में कुछ खोट आ जाता है तो मुझे लगता है कि ये सब चीजें पैसे की तरफ, प्रॉपर्टी की तरफ चली जाती है, क्योंकि प्रॉपर्टी या ऐसी कोई भी चीज आपकी जान से ज्यादा या आपकी इज्जत से ज्यादा नहीं हो सकती, क्योंकि आप इस हद तक आरोप लगा चुके हैं और आप इस हद तक बात कर चुके हैं . आप जो वहां के लोकल लोगों या जो लोग वहां काम करते हैं उनसे भी पूछ सकते हैं कि उनका कैसा बर्ताव था, उन प्रॉपर्टीज को लेकर. प्रॉपर्टी एक मुद्दा बन गया था फैमिली में झगड़ा बढ़ाने के लिए, हालांकि वो जो जगह है, जमीन है उस जगह पर भी बोर्ड इनके ही नाम का लगा हुआ है.'

शमी ने आगे कहा, 'इन्होंने यहां तक आरोप लगाए हैं कि तुम्हारी फैमिली नहीं चाहती थी कि तुम मेरा नाम बोर्ड पर डालो. लेकिन उसके बावजूद मैंने उनसे कहा कि अगर फैमिली नहीं चाहती थी या मैं नहीं चाहता था तो बोर्ड पर नाम कहां से आया. अगर नहीं चाहेगा कोई तो आप कैसे डाल सकते हैं जो आपके खिलाफ हैं, और वो उसी के घर पर है. इसका मतलब जो आपका पार्टनर है वो आपके साथ खड़ा है लेकिन वो सब छोड़कर वो फैमिली के मुद्दे पर, फैमिली को हर जगह खींचना. हर वो चीज करना जो फैमिली को पसंद ना हो.'

# हसीन जहां के 18 लाख के हार का पूरा किस्सा:
हसीन ने एक हार का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'ये हार उन्होंने खरीदा था भुवनेश्वर की फंक्शन के लिए, जो एक सेकेंड में इन्होंने 18 लाक के हार के लिए हां कर दी थी और ये कहती हैं कि घर के खर्च के अलावा मुझे कुछ नहीं मिलता.'

# जब भी घर से बाहर रहा, तब-तब हुआ झगड़ा:
शमी ने अपने रिश्तें के बारे में ये भी बताया कि हसीन का परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा तब होता था जब वो या उनके दोनों भाई घर से बाहर होते थे.

शमी ने कहा, 'किचन अलग तब होता था जब हम तीनों भाई घर के बाहर होते थे. झगड़ा तब होता था जब हम दोनों भाई बाहर होते थे. नोक झोंक जब भी होती थी इनकी कि तुम्हारे पापा और मम्मी ने ये किया, तुम्हारे उन्होंने ये किया, ऐसा हो गया, वैसा हो गया. ये सब तब होता था जब हम लोग बाहर होते थे. जब हम घर होते थे तो कुछ नहीं होता था. चाहे आप चौबीस घंटे रहो या चार महीने रह लो, कुछ नहीं होता था लेकिन जैसे ही घर से बाहर रखा कदम, फोन पीछे से हाजिर था कि उन्होंने ऐसा कर दिया, उन्होंने वैसा कर दिया. तो कहीं ना कहीं कुछ तो कमी थी.

# हसीन जहां ने पहली शादी की बात छुपाई:
शमी अब हसीन की पिछली शादी पर भी खुलकर अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने आज कहा, 'देखिए इसमें(हसीन की पहली शादी के बारे में) बहुत सारी चीजें हैं. वो ये कहती हैं कि शादी के बारे में इनको पता था, आप मेरा मैरिज सर्टिफिकेट देख सकते हैं, उसमें इन्होंने खुद को बैचलर दिखाया है.'

शमी ने कहा, 'जब मैरिज सर्टिफिकेट तैयार होता है तो सारी चीजें ओपन होती हैं. वो रजिस्टर्ड होती है, उसमें आप कुछ नहीं छिपा सकते हैं, वो कॉलम जो बने होते हैं उसमें देखेंगे आप कि इन्होंने बैचलर दिखाया है और इस पर रजिस्टर्ड स्टैंप लगी हुई है, तो आप उसको झुठला नहीं सकते.'

# अपनी बेटियों को बताया बहन की बेटी:
शमी ने हसीन की पहली शादी से बेटियों पर कहा, 'बच्चों वाली बात बहुत बड़ी चीज थी मेरे लिए. उसके बावजूद भी मैंने बच्चों को वो प्यार दिया जो एक बाप भी नहीं दे पाएगा. मैंने सारे खर्चे, सारी शॉपिंग, मैंने उनको वो चीज दी जो उन्हें भी फील हुआ होगा कि वो हम लोग कभी अपने घर से भी नहीं हासिल कर सकते थे.'

शमी ने कहा कि 'देखो पहले इन्होंने मुझे बताया था कि दीदी की बच्चियां हैं. ये सारे लोग जानते हैं इस बारे में कि ये उनकी बहन की बच्चियां हैं, बहन का निधन हो गया है और वो बेहद गरीब घर से थीं. अब उन बच्चियों का तो कोई दोष नहीं है इस चीज में. जब हसीन बोलती थीं कि ये आपको पापा बोलना चाहती हैं, मुझे मम्मा बोलना चाहती हैं, तो मैंने कहा मुझे कोई ऐतराज नहीं है इस चीज पर. अगर कोई बच्चा अपनी खुशी के लिए कुछ बोलता है तो इसमें कोई ऐतराज नहीं है. मैंने उनको खुशी देने की हर संभव कोशिश की, जो शायद उनको अपने बाप से नहीं मिलती.'

शमी ने हसीन की पहली शादी से बेटियों पर कहा, 'उन बच्चियां ने हसीन के साथ ट्रैवल किया है, उन लोगों के साथ शॉपिंग है, उनके खर्चे हैं, हालांकि एक बच्ची को ये लेकर भी आई हैं अभी, जिसे अपने पास रख रही हैं और पढ़ाई करवा रही हैं. मुझे इस चीज से कोई ऐतराज नहीं है, देखो जब आदमी इतने सारे गरीब लोगों का भला कर सकता है तो अपने किसी रिश्तेदार में से ऐसी फिलिंग आती है या ऐसे कोई केस निकल कर आते हैं तो मैं उसमें तो और चार स्टेप आगे जाना चाहता हूं. उनकी मदद करना चाहता हूं. शायद उसके भले से हमारा फ्यूचर में कोई काम अच्छा हो जाए.'

# मैच फिक्सिंग के आरोप पर भी शमी ने रखी बात:
शमी ने इस मामले में कहा, 'देखिए ये जो मामला निकाला गया है ये पूरी तरह बीसीसीआई के अधीन आता है और मैं मानता हूं कि बीसीसीआई बहुत अच्छी तरह से इसकी जांच करेगी, अगर मैं दोषी पाया जाता हूं तो जो बीसीसीआई सजा देगी मुझे वो मंजूर है. मैं दोबारा ये दोहरा रहा हूं कि अगर मैं मैच फिक्सिंग के लिए दोषी पाया त मुझे फांसी पर लटका दो.'





# मोहम्मद भाई पर आया शमी का जवाब:
शमी ने मोहम्मद भाई के सवाल पर कहा कि 'हसीन एक वक्त तो कहती हैं कि वो फरिश्ता हैं, एक वक्त भी नमाज़ नहीं छोड़ सकती और एक दिन उन्हें मैच फिक्सर और दिन सेकस रैकेट चलाने वाला बोलती हैं, अगर ऐसा सब है तो आप(हसीन जहां) क्या कर रहे थे उनके साथ. आप उनके साथ उनके घर जाती हैं, उनके साथ शॉपिंग करती हैं. इतना ही नहीं आप उनके साथ एअरपोर्ट तक भी आती हैं.'

# अब शमी का लगता है कि वो फंस चुके हैं:
शमी ने इस मामले में कहा, 'देखिए फंस तो मैं इतना गलत गया हूं कि मेरे चरित्र पर, मेरे करियर पर, मेरी परिवार पर इतने घिनौने इल्जाम लग चुके हैं तो फंसने के अलावा तो कुछ नहीं बोल सकते. मैंने पिछले इंटरव्यू में भी बोला था कि मैं कोशिश कर रहा हूं इस चीज कि वो चीज दोबारा से वापस आ जाए किसी भी हाल में लेकिन वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद बोल चुकी हैं मैं सुलह नहीं चाहती तो अब शायद कहीं ना कहीं वो खत्म कर चुकी हैं इस चीज को.'

# शमी को अब फिर से सब ठीक होने की उम्मीद नहीं:
सबकुछ फिर से ठीक होने पर शमी बोले, 'देखिए एकतरफा कुछ नहीं होता है, दोनों साइड से अगर एक परसेंट भी उम्मीद होती है तो कदम आगे लिए जाते हैं लेकिन जब रास्ते ब्लॉक होते हैं, सामने से बंद होते हैं जब कोई चीज तो आप सामने सिर नहीं मार सकते उसमें.'

# हसीन से अब भी सच्चा प्यार करते हैं मोहम्मद शमी:
शमी ने कहा, 'देखिए मैंने सच्चा प्यार किया था, सच्चा साथ निभाया था, आज भी निभा रहा हूं, इल्जाम लगा है ये मैं मानता हूं लेकिन मैं उस छोटी सोच और गंदी नीयत में से नहीं हूं. जब तक फैसला नहीं होगा इस चीज का कि हमें आगे क्या करना है तब तक वैसे ही चलता रहेगा.'

शमी ने आगे कहा, 'देखिए हर आदमी की सोच अलग होती है, वो अलग तरह से सोचता है, दूसरा बंदा दूसरे तरीके से सोचता है. वो शायद उनकी सोच है. उन्होंने जो इल्जाम लगाएं हैं वो उनके द्माग से चल रहे हैं, लेकिन मैं उस दिमाग से नहीं हूं. मैं आज भी अपनी फैमिली का सोचता हूं, अपनी बच्ची का सोचता हूं.'

देखें मोहम्मद शमी का पूरा इंटरव्यू: