एक्सप्लोरर
Advertisement
BCCI ने कोलकाता पुलिस को सौंपी रिपोर्ट, 17-18 फरवरी को दुबई के होटल में थे शमी
मोहम्मद शमी और हसीन जहां मामले में बीसीसीआई ने कोलकाता पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को शमी दुबई के होटल में थे. लेकिन किसके साथ थे इसका खुलासा नहीं किया गया है.
नई दिल्ली: मोहम्मद शमी और हसीन जहां मामले में बीसीसीआई ने कोलकाता पुलिस को एक रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट के मुताबिक 17 और 18 फरवरी को शमी दुबई के होटल में थे. लेकिन किसके साथ थे इसका खुलासा नहीं किया गया है. शमी की पत्नी हसीन जहां के आरोपों के बाद बीसीसीआई मामले की अपने स्तर से जांच कर रहा है.
मोहम्मद शमी को लेकर हुए इस बड़े खुलासे से पहले हसीन जहां ने ये आरोप लगाए थे कि मोहम्मद शमी दुबई में 17 से 19 फरवरी के बीच होटल मे रूके थे. जहां पर उन्होंने पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा के साथ मुलाकात की थी और कुछ पैसों का लेनदेन भी किया था. इसके साथ ही हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर मैच-फिक्सिंग में शामिल होने का शक भी जताया था.
आपको बता दें कि इस मामले में मैच फिक्सिंग को लेकर बीसीसीआई भी अपनी तरफ से जांच कर रहा है. बीते शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन विंग के चार अधिकारियों ने हसीन जहां से लंबी पूछताछ की थी.
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी को लेकर इसी महीने की छह तारीख को एक्स्ट्रा मैरीटियल अफेयर से लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. हसीन ने शमी और उनके घरवालों के खिलाफ आईपीसी की कई संगीन धाराओं में कोलकाता के लाल बाज़ार थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई है.
जिसके तहत कोलकाता पुलिस मोहम्मद शमी के घरवालों से लगातार पूछताछ कर रही है.
पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा ने कहा- मोहम्मद शमी ने नहीं की मैच फिक्सिंग
भारतीय क्रिकेटर शमी को लेकर चल रहे इस विवाद में पाकिस्तानी लड़की अलिश्बा भी सामने आ गई हैं. अलिश्बा ने ये कबूल किया है कि दुबई में उन्होंने शमी से मुलाकात की थी और वो दोनों दोस्त हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion