श्रीनगर: महान आस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न की प्रशंसा के बाद जम्मू कश्मीर के गंदेरबल जिले के सात वर्षीय लड़के की इंटरनेट पर धूम मची है. वार्न ने ट्विटर पर स्थानीय क्रिकेट मैच में खेलने वाले इस खिलाड़ी (अहमद) की स्पिन गेंदबाजी की प्रशंसा की. उन्होंने ट्वीट किया, "यह लाजवाब है. युवा खिलाड़ी ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. "





कश्मीर में एक वरिष्ठ पत्रकार ने टि्वटर पर साल के शुरू में एक स्थानीय मैच के दौरान इस लड़के की गेंदबाजी की वीडियो पोस्ट की थी, वार्नर ने इस पर ट्वीट किया. इस वीडिया को अभी तक 64,000 लोगों ने देख लिया है.


वार्नर की प्रशंसा के बाद भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में चल रही बार्डर-गावस्कर ट्राफी के मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को फाक्स क्रिकेट के लंच ब्रेक के दौरान इस लड़के की चर्चा हुई. फाक्स क्रिकेट के इंस्टाग्राम पेज पर इस प्रसारण की वीडियो को 50,000 लोगों ने देखा है.



संन्यास के बाद बोले गंभीर- मुझे किसी बात का मलाल नहीं, मैंने दुश्मन बनाये, लेकिन शांति से सोया


Men's Hockey World Cup 2018: भारत ने 5-1 से कनाडा को रौंदा, क्वार्टर फाइनल में सीधा प्रवेश


VIDEO: मानुषी छिल्लर आज दुनिया की नई विश्‍व सुंदरी को पहनाएंगी क्राउन