ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न का दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को निधन हो गया. उनकी उम्र महज 52 साल थी. उनकी मौत की खबर से पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया है. जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. भारत के कई दिग्गजों ने शेन वॉर्न की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. चलिए जान लेते हैं किसने क्या कहा. 


ऐसा रहा भारतीय क्रिकेटर्स का रिएक्शन


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, "यह बिल्कुल अविश्वसनीय है. शब्दों से परे हैरान. एक किंवदंती और खेल को सुशोभित करने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक.. बहुत जल्दी चले गए... उनके परिवार और दोस्तों के प्रति संवेदना."


पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शेन वॉर्न की तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, "यकीन नहीं कर सकता. महान स्पिनरों में से एक, स्पिन को कूल बनाने वाले सुपरस्टार शेन वॉर्न नहीं रहे. उनके परिवार, दोस्तों, दुनिया भर में उनके फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं."


पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, "नहीं, मैं यकीन नहीं कर सकता है कि शेन वॉर्न अब इस दुनिया में नहीं हैं. मेरे हीरो को श्रद्धांजलि. इस पर विश्वास नहीं करना चाहता. पूरी तरह से बिखर गया."


स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस खबर पर हैरानी जताई और ट्वीट किया, "हे भगवान."


पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने ट्वीट किया, "हमारे क्रिकेट के दिग्गज शेन वॉर्न के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ, वह हमेशा मैदान पर जादुई थे. आपकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना."


यह भी पढ़ेंः Shane Warne Death: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का थाइलैंड में 52 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत


IND vs SL: ऋषभ पंत ने खेली 96 रनों की दमदार पारी, हनुमा विहारी ने बताया अलग तरह का बैट्समैन