दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में शुमार शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह थाइलैंड में छुट्टियां मनाने गए थे. शेन वॉर्न के मैनेजमेंट का कहना है कि उनकी मौत संदिग्ध हार्ट अटैक से हुई है. लेकिन आज हम आपको शेन वॉर्न का वो किस्सा याद दिला रहे हैं, जब उन्होंने कहा था कि सचिन उनके लिए बुरा सपना बनकर आते हैं.


शेन वॉर्न और सचिन तेंदुलकर की मैदान पर मुकाबला शायद की कोई भूला होगा. शारजाह की 1998-99 की वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का तूफान आज भी लोगों के जहन में ताजा है. सचिन तेंदुलकर को रोक पाना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए नामुमकिन सा हो गया था. सचिन ने तमाम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी, जिसमें शेन वॉर्न भी शामिल थे. 708 टेस्ट विकेट ले चुके शेन व़ॉर्न ने उस वक्त कहा था कि जब मैं बेड पर जाता हूं मुझे सपने आते हैं कि सचिन मेरे सिर के ऊपर से छक्का मार रहे हैं.उन्हें रोक पाना मुश्किल है. मुझे नहीं लगता कि डॉन ब्रैडमैन के अलावा कोई उस क्लास में है, जिसमें सचिन हैं. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं. 


13 सितंबर 1969 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में पैदा हुए शेन वॉर्न ने 1992 में भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 150 रन देकर केवल एक विकेट झटका था. 16 साल के करियर में शेन वॉर्न ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 1,001 विकेट लिए, जिसमें उनकी औसत 25.51 थी. वह 10 बार दस विकेट और 38 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. थैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ये दो ही ऐसे स्पिनर्स हैं, जिन्होंने 1000 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं. वॉर्न इकलौते ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 700 विकेट लिए हैं. 


Shane Warne Death: दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का थाइलैंड में 52 साल की उम्र में निधन, शोक में डूबा खेल जगत


Watch: बॉल ऑफ द सेंचुरी फेंकने वाला वो क्रिकेटर, जिसकी गेंदों पर नाचते थे बल्लेबाज - देखें शेन वॉर्न की उस खास गेंद का वीडियो