नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया में फैलता जा रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है तो वहीं अब लोगों की मदद के लिए खिलाड़ी भी आगे आ रहे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो इस तरह का सामान बनाए जिससे कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचने में मदद मिल सके. इसी को देखते हए ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न सबसे पहले सबसे आगे आए.
वॉर्न ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक प्रेस रिलीज शेयर की है जिसमें बताया गया है कि उनकी जि़न डिस्टिलरी 'सेवन जीरो एट' ने इस आपदा के समय में अस्पतालों के लिए हैंड सेनेटाइजर तैयार करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि शेन वॉर्न और कंपनी के संस्थापकों ने इस समय 'सेवन जीरो एट' जिन का उत्पादन रोककर अगली सूचना तक हैंड सेनेटाइजर तैयार करने का फैसला किया है. इन हैंड सेनेटाइजर की सप्लाई वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े अस्पतालों में करने का करार पहले ही किया जा चुका है.
ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कोरोना वायरस के 565 मामले सामने आ चुके हैं. इसकी संख्या समय के साथ काफी तेजी से बढ़ती है. यही वजह है कि लोग काफी डरे हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई कांतस ने गुरुवार को घोषणा की कि उसने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रोक दिया है.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid-19: ऑस्ट्रेलियाई लोगों की मदद के लिए सामने आए शेन वॉर्न, 708 के तहत बनाएंगे सैनेटाइजर
एबीपी न्यूज़
Updated at:
20 Mar 2020 06:08 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कंपनियों को निर्देश दिया है कि वो इस तरह का सामान बनाए जिससे कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से बचने में मदद मिल सके.
सोर्स ट्विटर
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -