इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लेग स्पिनर आदिल रशीद की वापसी चाहते हैं शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लेग स्पिनर आदिल रशीद का समर्थन किया है. रशीद जनवरी 2019 से टेस्ट टीम से बाहर हैं.
![इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लेग स्पिनर आदिल रशीद की वापसी चाहते हैं शेन वॉर्न Shane Warne wants leg-spinner Adil Rashid back in England Test team इंग्लैंड की टेस्ट टीम में लेग स्पिनर आदिल रशीद की वापसी चाहते हैं शेन वॉर्न](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/18101142/adil.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साउथैम्पटन: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न का मानना है कि लेग स्पिनर आदिल रशीद को इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापस जगह मिलनी चाहिए. राशिद जनवरी, 2019 से ही इंग्लैंड की टेस्ट टीम से बाहर हैं. हालांकि, हाल के समय में वह अपने कंधे की चोट से उबर रहे हैं.
स्काई स्पोर्ट्स ने वार्न के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को रशीद की कमी खल रही है. वह शायद अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं."
उन्होंने आगे कहा कि मैंने उनका वनडे क्रिकेट देखा है और वह बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. मुझे लगता है कि आदिल राशिद अभी भी इस टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. हालांकि, डॉम बेस को एक अच्छा मौका मिला है और वह बहुत ही अच्छे हैं. लेकिन कलाई के स्पिनर के होने से विभिन्न परिस्थितियों में वे दोनों खेल सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रहा है आदिल रशीद का प्रदर्शन
102 वनडे मैचों में 151 विकेट लेने वाले लेग स्पिनर आदिल रशीद के नाम टेस्ट क्रिकेट के 19 मैचों में 60 विकेट हैं. उन्होंने टेस्ट में दो बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं. टेस्ट की एक पारी में रशीद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/49 रहा है.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)