क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल खेले जाने वाले बिग बैश लीग के 10वें सीजन में नियमों को लेकर तीन बड़े बदलाव किए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर और बिग बैश लीग के सबसे कामयाब खिलाड़ियों में से एक रहे शेन वाटसन को नए नियम रास नहीं आए हैं. शेन वाटसन ने नए नियमों को लेकर क्रिकेट बोर्ड को निशाने पर लिया है.


10 दिसंबर से शुरू हो रहे बीबीएल के 10वें टूर्नामेंट में तीन नए नियमों को लागू करने का फैसला किया है जो पावर सर्ज, एक्स फेक्टर खिलाड़ी और बैश बूट हैं. वाटसन ने कहा, ''मैंने आज पढ़ा कि बीबीएल पावर सर्ज, एक्स फेक्टर खिलाड़ी और बैश बूट जैसी तिकड़म लागू कर रहा है जो टूर्नामेंट में नई जान फूंकने का बेकार का प्रयास है.''


वाटसन ने सवाल उठाया है कि जब यह लीग अच्छे से चल रही है और इसे दोबारा जिंदा करने वाला क्या मामला है. उन्होंने कहा, ''मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि लोग किसी चीज को पुनर्जीवित करने का प्रयास क्यों कर रहे हैं जबकि वह खत्म ही नहीं हुई है.''


लागू हुए हैं तीन नए नियम


नए नियमों के तहत टीमों को मैच में 10वें ओवर के बाद एक एक्स फेक्टर खिलाड़ी का इस्तेमाल करने की स्वीकृति होगी. यह एक्स फेक्टर खिलाड़ी एक बल्लेबाज या क्षेत्ररक्षण टीम में एक गेंदबाज की जगह लेगा जिसने एक ओवर से अधिक गेंदबाजी नहीं की हो.


पावर सर्ज दो ओवर का पावर प्ले होगा जिसे बल्लेबाजी टीम पारी के आखिरी 10 ओवरों के दौरान कभी भी ले सकती है. इस दौरान 30 गज के दायरे के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षकों को रखने की स्वीकृति होगी. पावर सर्ज को जगह देने के लिए प्रत्येक पारी की शुरुआत में होने वाले छह ओवर के पावर प्ले को घटाकर चार ओवर का कर दिया जाएगा.


एक अन्य नियम बोनस प्रतियोगिता अंक से जुड़ा है जिसे बैश बूट कहा गया है. यह दूसरी पारी के 10 ओवर होने के बाद उस टीम को दिया जाएगा जिसने 10 ओवर के बाद अधिक स्कोर बनाया होगा.


टीम इंडिया के साथ दोबारा जुड़कर बेहद खुश हैं रवि शास्त्री, शेयर की ये तस्वीरें


इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर हुआ