IPL 2020: अनुभवी क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने अब हर तरह के क्रिकेट को छोड़ने का मन बना लिया है. शेन वॉटसन इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. सीएसके के अलावा वॉटसन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भी खेल चुके हैं. साल 2008 में वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला खिताब जीतने में मदद करने के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.


अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक वॉटसन ने आखिरी लीग मैच के बाद सीएसके ड्रेसिंग रूम में संन्यास की बात अपने साथी प्लेयर्स से की थी. उस दौरान वह काफी भावुक थे. उन्होंने कहा कि उनके लिए फ्रेंचाइजी के लिए खेलना बहुत सौभाग्य की बात थी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वाटसन को CSK सपोर्ट स्टाफ में जोड़ा जा सकता है.


शेन वॉटसन आईपीएल 2020 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 11 मैचों में 29.90 की औसत से 299 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 121.05 रहा.



सीएसके के एक अधिकारी ने कहा, "उन्होंने हमेशा बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, और धोनी जानते हैं कि एक खिलाड़ी कितना महत्वपूर्ण हो सकता है अगर उसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए."


शेन वॉटसन ने आईपीएल में 145 मैचों में 30.99 की औसत से 3874 रन बनाये. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रहा. वॉटसन ने आईपीएल में 4 शतक और 21 फिफ्टी लगाई. साथ ही उन्होंने 92 विकेट की चटकाए.