(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिक्सिंग के आरोप में बैन झेल चुके शरजील खान की पाकिस्तान टीम में हुई वापसी, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुने गए
शरजील खान पर अगस्त 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने पांच साल का बैन लगाया था. उन्हें यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था. हालांकि, बाद में ट्रिब्यूनल ने उनका बैन ढाई साल का कर दिया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाक टीम में कलंकित सलामी बल्लेबाज शरजील खान को शामिल किया है. बायें हाथ के बल्लेबाज शरजील पर अगस्त 2017 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई ने पांच साल का बैन लगाया था. उन्हें यूएई में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था. हालांकि, बाद में ट्रिब्यूनल ने उनका बैन ढाई साल का कर दिया था, जिससे उन्हें पिछले साल प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का मौका मिला.
पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और चार टी20 मैच और जिम्बाब्वे में दो टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी. पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम 26 मार्च को विशेष विमान से जोहानिसबर्ग रवाना होगी. वहीं टेस्ट टीम 12 अप्रैल को जिम्बाब्वे जायेगी.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शरजील
शरजील खान ने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग में 105 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने अगले मैच में 27 और फिर 64 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. PSL 2021 में उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए ही पाकिस्तान टीम में उन्हें एक बार फिर चुना गया है.
शरजील अब तक पाकिस्तान के लिए 25 वनडे, 15 टी20 और एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वनडे में शरजील के नाम 812, टी20 इंटरनेशनल में 360 और टेस्ट में 44 रन हैं. वनडे में शरजील ने 104 चौके और 28 छक्के लगाए हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से 48 चौके और 13 छक्के निकले हैं.
पाकिस्तान टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान) , शरजील खान, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, दानिश अजीज, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, अरशद इकबाल, हारिस रऊफ , हसन अली, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर.
पाकिस्तान वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान) , फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, दानिश अजीज, इमाम उल हक, सऊद शकील, हैदर अली, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, हैरिस रऊफ, हसन अली, मोहम्मद हसनैन और शाहीन शाह अफरीदी.
पाकिस्तान टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), आबिद अली, अब्दुल्ला शफीक, इमरान बट, फवाद आलम, अजहर ली, सऊद शकील, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, हैरिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, तबीश खान, जाहिद महमूद, साजिद खान और नोमान अली.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG 1st T20 Highlights: पहले टी20 में इंग्लैंड की धमाकेदार जीत, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स