IPL 2020 का 9वां मैंच क्रिकेट फैंस को हमेशा याद रहेगा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को चार विकेट से मात दे दी. वैसे तो इस जीत के कई हीरो रहे लेकिन सबसे ज्यादा जो तारीफ हो रही है वह हैं संजू सैमसन. सैमसन ने लगातार राजस्थान के लिए दूसरी बेहतरीन पारी खेली है, जिसकी वजह से टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. हर तरफ उनकी तारीफ की जा रही है. वहीं पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी उनती तारीफों के पुल बांधे हैं.


दरअसल उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, संजू सैमसन को किसी के जैसा बनने की जरूरत नहीं है. उनकी खुद की अलग पहचान होगी. वो भारतीय क्रिकेट के 'संजू सैमसन' होंगे. इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा था कि संजू सैमसन भारत के अगले महेंद्र सिंह धोनी होंगे.





सैमसन ने खेली तूफानी पारी
बता दें कि रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन ने आतिशी पारी खेलते हुए महज 42 गेंदों में ताबड़तोड़ 85 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने चार चौके और सात छक्के जड़े. सैमसन ने 202.38 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने में कामयाब रही.


मयंक-राहुल ने दी ठोस शुरुआत
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.3 ओवर में 183 रनों की साझेदारी की. आईपीएल के इतिहास में यह तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है.


मयंक अग्रवाल ने जड़ा शतक
मयंक ने 50 गेंदो में 106 और राहुल ने 54 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली. 106 रनों की पारी खेलने वाले मयंक अग्रवाल ने आईपीएल 2020 का दूसरा शतक लगाया. मयंक ने 45 सिर्फ गेंदो में अपना शतक पूरा किया. अपनी शतकीय पारी में मयंक ने 9 चौके और 7 छक्के जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 222.22 का रहा.


ये भी पढ़ें


RR vs KXIP: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को हराया, तेवतिया ने एक ओवर में लगाए पांच छक्के

RR vs KXIP: निकोलस पूरन ने सुपरमैन बनकर बचाया छक्का, सचिन तेंदुलकर ने दिया ऐसा रिएक्शन