एक्सप्लोरर
Advertisement
भरत अरुण के चयन का रवि शास्त्री ने किया बचाव, जहीर को ऐसे ठुकराया
नई दिल्ली: भरत अरुण के बॉलिंग कोच बनाए जाने का टीम इंडिया के नवनियुक्त कोच रवि शास्त्री ने बचाव किया है. बॉलिंग कोच के मुद्दे पर मचे बवाल के बीच रवि शास्त्री ने कहा कि भरत अरुण और जहीर खान में तुलना बेकार है.
जहीर खान को एक बेहतरीन गेंदबाज़ करार देते हुए रवि शास्त्री ने भरत अरुण के चयन का बचाव किया. रवि शास्त्री का तर्क था कि असल मुद्दा ये है कि बेहतरीन कोच कौन साबित हो सकते हैं.
इतना ही नहीं रवि शास्त्री ने भरत अरूण और ज़हीर खान की तुलना करने वालो से कहा कि अरूण और ज़हीर को एक गेंदबाज़ के तौर पर उनकी तुलना नहीं करना चाहिए. बल्कि ये देखना चाहिए कि बतौर कोच भरत अरूण का प्रदर्शन कैसा रहा है.
इसके बाद रवि शास्त्री ने कहा कि 'भरत अरुण के नेतृत्व में भारत ने 80 में 77 बार पूरे विकेट लिए. इस आंकड़ों के जरिए रवि शास्त्री का तर्क था कि बॉलिंग कोच के तौर पर भरत अरुण एक कामयाब कोच रहे हैं.'
इतना ही नहीं शास्त्री ने कहा कि भरत अरूण अनुभवी हैं और वो ये अच्छे से जानते हैं कि उन्हें टीम के साथ किस तरह से काम करना है.'
इसके साथ ही रवि शास्त्री ने कहा कि 'अनिल कुंबले और उनके जैसे कोच आते जाते रहेंगे लेंगे टीम इंडिया देश की असली हीरो है और हर चीज़ का क्रेडिट उन्हें जाना चाहिए.'
प्रेस कॉंफ्रेंस के दौरान रवि शास्त्री बेहद जोश के साथ दिखे और उन्होंने कहा कि पिछले श्रीलंका दौरे की तुलना में वो ज्यादा समझदार और जिम्मेदार हो गए हैं. जबकि मैं पिछले 2 हफ्तों में ज्यादा परिपक्व हो गया हूं, मैं कोच रहूं या ना रहूं लेकिन टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.'
आपको बता दें कि बीते दिनों रवि शास्त्री टीम इंडिया के कोच चुने गए और भारत अरुण को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. हालांकि, विदेशी दौरों पर जहीर खान के बॉलिंग कोच चुने जाने का भी एलान हुआ था, लेकिन पैमेंट के मुद्दे पर दिक्कत आने के बाद भरत अरुण को ही बॉलिंग कोच के तौर पर रिटेन कर लिया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion