IPL 2020: सिर्फ 62 रन बनाते ही धवन के नाम होगा शानदार रिकॉर्ड, कोहली-रोहित-रैना के खास क्लब में होंगे शामिल
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 186 मैचों में 5759 रन बनाए हैं. धवन के पास आज पांच हजार रन पूरे करने का मौका है.
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के पास किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है. चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ने वाले धवन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने पिछले तीन मैचों में क्रमश: 69*, 57 और नाबाद 101 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2020 में शिखर धवन अब तक 359 रन बना चुके हैं.
पांच हजार रन से सिर्फ 62 रन दूर
शिखर धवन आईपीएल के 168 मैचों में 23 बार नाबाद रहते हुए अब तक 4938 रन बना चुके हैं. उनका औसत 34.29 का है और स्ट्राइक रेट करीब 126 का है. उन्होंने 39 फिफ्टी और एक सेंचुरी जड़ी है. वर्तमान में वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. अगर पंजाब के खिलाफ धवन 62 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में उनके पांच हजार रन पूरे हो जाएंगे.
विराट कोहली हैं शीर्ष पर
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 186 मैचों में 5759 रन बनाए हैं. उनके बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी सुरेश रैना का नंबर आता है. उन्होंने 193 मैचों में 5368 रन बनाए हैं. हालांकि रैना इस बार निजी कारणों से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. तीसरे नंबर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 197 मैचों में 5168 रन बनाए हैं. 5000 रन बनाने वालों की लिस्ट में सिर्फ एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने आईपीएल 2020 में अपने 5000 रन पूरे किए हैं. यह कारनामा उन्होंने 135 मैचों में किया है.
रहाणे आज खेलेंगे 200वां मैच
दिल्ली कैपिटल्स के अहम खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे आज अपना 200वां टी-20 मुकाबला खेलेंगे. रहाणे ने अब तक 199 टी-20 मुकाबलों में 5013 रन बनाए हैं. उन्होंने टी-20 क्रिकेट में दो शतक और 35 अर्धशतक जड़ा है. खास बात यह है कि रहाणे ने दोनों टी-20 शतक आईपीएल मुकाबले में लगाए हैं.
IPL 2020: हार के साथ Points Table में अंतिम पायदान पर पहुंची CSK, ऑरेंज और पर्पल कैप की स्थिति जानें