एक्सप्लोरर
चैम्पियंस ट्रॉफी के 'किंग' बने शिखर धवन

1/6

आपको बता दें कि भारतीय टीम 18 जून को पाकिस्तान के साथ ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरेगी.
2/6

गौरतलब है कि शिखर धवन इंग्लैंड में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 68 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं श्रीलंका के खिलाफ धवन ने शतक जड़ते हुए 125 रनों की आतिशी पारी खेली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ धवन ने 78 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं आज बांग्लादेश के खिलाफ धवन 46 रन बनाकर आउट हुए.
3/6

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 665 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. शिखर धवन 666 रन बना चुके हैं और अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक सबसे ज्यादा रनों का भारतीय रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम पर था.
4/6

रोहित और विराट ने आतिशी पारियां खेल बांग्लादेश से मिले 265 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. इसके अलावा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. शिखर, भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.
5/6

इस मुकाबले में भारत की टक्कर अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगी.
6/6

रोहित शर्मा के शतक और विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंच गई है.
Published at : 15 Jun 2017 10:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion