वांडरर्स के मैदान पर गरजा गब्बर का बल्ला, 100वें मैच में जड़ दिया शतक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआती झटके से उबरते हूए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के बीच 158 रनों की साझेदारी हुई.
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम शुरुआती झटके से उबरते हूए ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली के बीच 158 रनों की साझेदारी हुई.
कप्तान कोहली 75 रन पर आउट हुए और वे सीरीज में तीसरे शतक से चुके गए लेकिन धवन ने अपनी धमाकेदार पारी जारी रखते हुए 100वें वनडे मैच में शतक जड़ दिया.
धवन 100वें वनडे मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी जबकि भारत की ओर से ऐसा करने वाले वह पहले क्रिकेटर बने हैं. शिखर धवन भारत के लिए अबतक कुल 13 शतक जड़ चुके हैं जबकि उनके नाम 25 अर्द्धशतक भी है.
इसके अलावा एशिया से बाहर 8वीं बार ऐसा हुआ है जब धवन और कोहली के बीच शतकीय साझेदारी हुई है.
इससे पहले टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा सीरीज में एक बार फिर से नाकाम रहे और सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित सीरीज के चार वनडे मैचों में अबतक सिर्फ 40 रन ही बना पाए हैं.