शिखर धवन ने चहल को किया बुरी तरह ट्रोल, 'गब्बर' का जवाब सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
क्वारंटाइन में रह रहे खिलाड़ी होटल के कमरों से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं. शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां सीजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा. कोरोना वायरस के चलते इस बार IPL का आयोजन यूएई में हो रहा है. सभी टीमें IPL 2020 के लिए यूएई पहुंच चुकी हैं और फिलहाल सभी प्लेयर्स होटल के कमरों में क्वारंटाइन में हैं. क्वारंटाइन में रह रहे खिलाड़ी होटल के कमरों से सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स के साथ जुड़े हुए हैं. कुछ प्लेयर्स अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर कर रहे हैं तो, वहीं कुछ अपने नए लुक की तस्वीर फैन्स के साथ साझा कर रहे हैं. इस बीच भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह दुबई की धूप का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
धवन द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने कमेंट किया, जिसका 'गब्बर' ने भी अपने खास अंदाज में जवाब दिया. तीनों खिलाड़ियों के कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैन्स को भी प्लेयर्स का ये मजाकिया अंदाज बेहद पसंद आ रहा है.
दरअसल, धवन ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सनी दुबई मुस्कान लाते हुए''. धवन के इस फोटो पर मजाकिया अंदाज में कमेंट कर हुए कुलदीप यादव ने लिखा, ''बाल आ गए अब तो''. इसके बाद चहल ने कमेंट करते हुए धवन को ट्रोल करने की कोशिश की और लिखा, ''अभी भाभी ऑस्ट्रेलिया में हैं तो ब्रो तो अभी नो पिटाई...तो बाल आ गए...समझ रहे हो ना, समझ रहे हो ना.''
चहल के कमेंट कर धवन ने भी मजेदार रिप्लाई किया. धवन ने लिखा, ''बाबा हम तो पुराने चावल हो गए हैं. तेरी अभी-अभी सगाई हुई है, तु संभलकर चल कहीं आगे वाले बड़े दांत और बाहर ना आ जाएं, समझ गए ना.'' तीनों प्लेयर्स के मजेदार कमेंट फैन्स को खूब पसंद आ रहे हैं लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बता दें कि हाल ही में चहल ने धनश्री वर्मा संग सगाई की हैं. चहल ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को अपनी सगाई की जानकारी दी थी.
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी को कोरोना, 12 सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित