शिखर धवन ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीर, बताया- क्या होता है प्यार
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर पत्नी आयशा धवन के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर लगे ब्रेक के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह लगातार सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इस तरह वह ऑफ द फील्ड भी अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं. रविवार को भी धवन ने अपनी पत्नी आयशा धवन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर को पोस्ट करने के आधे घंटे के भीतर ही इसे पांच लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया.
धवन ने बताई प्यार की परिभाषा
बता दें कि धवन ने अपनी पत्नी के साथ बेहद रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की है, जिसे उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए धवन ने लिखा, "प्यार एक-दूसरे को निहारने में नहीं होता है बल्कि यह साथ बाहर की तरफ एक ही दिशा में देखने में होता है."
धवन की इस पोस्ट पर सुरेश रैना और इरफान पठान सहित कई क्रिकटरों ने कमेंट किया है. दोनों ने ही अपने-अपने कमेंट्स में अलग-अलग इमोजी का इस्तेमाल किया. इनके अलावा युजवेंद्र चहल और केएल राहुल ने भी धवन के इस पोस्ट को लाइक किया.
गौरतलब है कि इससे पहले धवन ने अपने बेटे जोरावर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस पोस्ट में धवन के बेटे जोरावर चपाती पकाते दिख रहे हैं. धवन ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा था, 'सुपर हीरो भी खाना बना सकते हैं.'
View this post on InstagramEven Super Heroes can Cook ????#Zoraver Cooking Chapati ????????
टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं धवन
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. धवन ने सितंबर 2018 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. 34 टेस्ट में धवन के नाम 40.61 की औसत से 2,315 रन हैं. वहीं वनडे क्रिकेट के 136 मैचों में धवन ने 45.14 की औसत से 5,688 रन बनाए हैं. टेस्ट में धवन ने 7 और वनडे में 17 शतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें-
भुवनेश्वर कुमार की मांग, आईसीसी को तलाशने चाहिए गेंद चमकाने के और विकल्प