इस वजह से दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे धवन, तीन दिन बाद राज़ से उठा पर्दा
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को रिलीज किया था. भुवी ने अपनी शादी के लिए टीम से छुट्टी ली थी लेकिन धवन को टीम से क्यों रिलीज किया गया था इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अब धवन ने तीन दिन बाद खुद इस बात से पर्दा हटा दिया कि उन्होंने टीम से छुट्टी क्यों लिया.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन को टीम इंडिया ने दूसरे मैच के लिए टीम से रिलीज कर दिया था. भुवी को उनकी शादी के लिए टीम से छुट्टी मिली थी, लेकिन फैंस ये नहीं समझ पा रहे थे कि टीम के 'गब्बर' शिखर धवन को क्यों रिलीज किया गया.
दरअसल इस बात का खुलासा खुद शिखर धवन ने ही कर दिया कि उन्हें टीम से रिलीज क्यों किया गया. धवन को अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए टीम से छुट्टी मिली. धवन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया है जिसमें वे अपनी पत्नी और बहन के साथ नजर आ रहे हैं.
धवन ने अपनी बहन को शादी की मुबारकबाद देते हुए लिखा, ''शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं, इस क्लब में स्वागत है. मेरी तरफ तुम्हें बहुत सारा आशीर्वाद.''
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के लिए धवन टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. धवन ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 8 रन जबकि दूसरी पारी में शानदार 94 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान छुट्टी लिया था. उस वक्त धवन को अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए बीच सीरीज में ही रिलीज कर दिया गया था.