नई दिल्ली: टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने कई मैच जिताऊ पारी खेली है. आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन एक अलग ही फॉर्म में नजर आते हैं. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी को कौन भुला सकता है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले ही मैच में हराकर टूर्नामेंट की जीत से शुरूआत की थी.
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पेसर पैट कमिंस ने धवन के हाथ में गेंद मार दी जिससे वो चोटिल हो गए. लेकिन चोट के बावजूद दोनी ने 109 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया के स्कोर को 50 ओवरों में 352 रनों तक पहुंचा दिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 316 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इसके बाद धवन टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे.
लॉकडाउन के दौरान शिखर धवन कल इंस्टाग्राम पर श्रेयस अय्यर के साथ लाइव आए और दोनों ने काफी बातें की. इस दौरान धवन ने कहा, 'संगीत आपको शांति देता है और सभी को कोई वाद्य यंत्र बजाना सीखना चाहिए. खास तौर पर इस समय जब उनके पास काफी वक्त है.' धवन ने अपने करियर में डेल स्टेन को सबसे मुश्किल गेंदबाज बताया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टर्निंग विकेट पर ऑफ स्पिनर्स का सामना करना मुश्किल होता है.
श्रेयस ने जब धवन ने पूछा कि उनका अभी तक का बेस्ट नॉक कौन सा था तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप के दौरान लगाई गई पारी को बेस्ट बताया. उन्होंने कहा, 'मर्दों वाली फीलिंग आई.'
लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने घरों में बंद हैं और इस दौरान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सभी एक दूसरे के साथ इंस्टाग्राम पर रोजाना लाइव आते हैं और फैंस के सवालों के जवाब भी देते हैं.