भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शिवम दुबे ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. इस मैच में विराट कोहली ने शिवम दुबे को प्रमोट किया और उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा. दुबे ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ते हुए 54 रनों की दमदार पारी खेली.


शिवम ने 30 गेंद पर 54 रन बनाए और इस दौरान तीन चौके और चार छक्के जड़े. इस अर्धशतक को जड़कर शिवम दुबे ने एक ऐसा काम कर दिया जो विराट कोहली और एम एस धोनी सरीखे दिग्गज बल्लेबाज़ भी नहीं कर सके थे.


ऐसा क्या किया शिवम दुबे ने?


तिरुवनंतपुरम में शिवम ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और वो भारत के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने अपनी पहली इंटरनेशनल फिफ्टी टी-20 फॉर्मेट में लगाई है. शिवम से पहले ये काम सिर्फ रॉबिन उथप्पा ही कर सके थे. उथप्पा ने भी टी-20 फॉर्मेट में पहली हाफ सेंचुरी सीधे इंटरनेशनल लेवल पर जड़ी थी.


शिवम की हो रही युवराज से तुलना


शिवम दुबे ने हालांकि अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ही मैच खेले हैं और इन चंद मैचों में ही मुंबई के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दिखा दिया है कि उनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दमदार प्रदर्शन करने की क्षमता है. शिवम दुबे ने घरेलू क्रिकेट में काफी टी-20 मैच खेले हैं और वो बड़े-बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. वो घरेलू क्रिकेट में दो बार एक ओवर में पांच छक्के लगाने का कमाल कर चुके हैं और कुछ ऐसी ही झलक उन्होंने तिरुवनंतपुरम के मैदान पर दिखाई जब उन्होंने वेस्टइंडीज़ के कप्तान पोलार्ड के एक ओवर में तीन-तीन छक्के जड़े.


शिवम दुबे के इन छक्कों के बाद पोलार्ड इतने प्रेशर में आ गए कि वो वाइड गेंद फेंकने लगे. वैसे क्रिकेट के कुछ पंडित दुबे की तुलना युवराज से भी करने लगे हैं. हालांकि, अभी से ही इस खिलाड़ी की तुलना युवराज सिंह जैसे दिग्गज से करना बेईमानी होगी, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों में कुछ समानताएं तो हैं ही.


ये दोनों ही लेफ्ट हैंड के बल्लेबाज़ हैं. युवराज और शिवम दोनों ही मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं इसके साथ ही साथ दोनों ही ऑलराउंडर भी हैं. बस फर्क ये है कि युवराज सिंह स्पिन गेदबाज़ी ऑलराउंडर थे और शिवम दुबे मिडियम पेसर हैं.


रोहित की सलाह से दुबे ने जड़ा अर्धशतक


शिवम मुंबई के लिए काफी टी-20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन कभी वो हाफसेंचुरी नहीं जड़ पाए थे. मैच के बाद शिवम ने कहा, 'मुझे उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी से पहले अहम सलाह दी थी जो काफी काम आई. मेरे लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिलना बहुत बड़ी बात है.  शुरुआत में मुझपर काफी दबाव था क्योंकि ये इंटरनेशनल मैच है. लेकिन बाद में रोहित भाई ने मुझे मजबूती और बिना डर से खेलने के लिए प्रेरित किया. उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी से ऐसी सलाह मिलनी बड़ी बात होती है.'


19 साल के गेंदबाज़ ने की तूफानी गेंदबाज़ी, एक पारी में चटकाए 8 विकेट