पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आईसीसी टी20 दशक की टीम (ICC T20I Team of the Decade) में शामिल नहीं करने पर अपनी नाखुशी जाहिर की है. 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' के नाम से मशहूर रहे अख्तर के अनुसार, क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी ने शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट की वर्ल्ड टीम के बजाए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेइंग XI की घोषणा की है. दरअसल, क्रिकेट के सभी फॉर्मेट के आईसीसी दशक की टीम में पाकिस्तान की महिला क्रिकेटरों समेत किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है.


अख्तर ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर कहा "मुझे लगता है कि आईसीसी यह भूल गया कि पाकिस्तान भी आईसीसी का सदस्य है और वे भी टी20 क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने बाबर आज़म को नहीं चुना, जो वर्तमान में आईसीसी T20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं. पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना. हमें आपकी (आईसीसी) टी20 टीम की दशक की जरूरत नहीं है क्योंकि आपने आईपीएल टीम की घोषणा की है न कि विश्व क्रिकेट टीम की."


आईसीसी पैसे के लिए कर रहा खेल को बर्बाद
अख्तर ने आईसीसी के कामकाज की भी खुलकर आलोचना की और दावा किया कि संगठन पैसे के लिए खेल को बर्बाद कर रहा है. उन्होंने कहा कि " आईसीसी केवल पैसे, प्रायोजकों और टीवी राइट्स के बारे में सोचता है. उन्होंने दो नई गेंदों और तीन पावरप्ले (वनडे क्रिकेट में) की शुरुआत की. डेनिस लिली, जेफ थॉमसन, वेस्टइंडीज के पांच बड़े खिलाड़ी, वसीम अकरम और वकार कहां हैं. "


अख्तर ने कहा, "दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और लेग स्पिनर कहां हैं? वे इसलिए चले गए क्योंकि आईसीसी ने व्यवसायिक रूस से कमाई करने के बारे में सोचा और दस लीग को अनुमति दी जिससे कि अधिक रेवन्यू अर्जित हो सके."


टी20 में बाबर आज़म से कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं
अख्तर ने आगे कहा "वे तीन साल में दो विश्व कप और लीग चाहते हैं ..आज के क्रिकेट और 70 के दशक क्रिकेट में बहुत बड़ा अंतर है. अगर सचिन बनाम शोएब नहीं है तो क्रिकेट देखने क्या पॉइंट है? टी 20 में पाकिस्तान के बाबर आज़म की तुलना में कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं है. बाबर पाकिस्तान के लिए एक टॉप स्कोरर हैं और विराट कोहली के साथ तुलना में भी बाबर के औसत से पता चलता है कि उसने देश के लिए क्या किया है. यह बहुत शर्मनाक है और मुझे यकीन है कि इस वीडियो के बाद वे सोचेंगे कि उन्हें आईपीएल टीम नहीं, बल्कि दशक की विश्व टीम की घोषणा करनी है. "


भारत के चार खिलाड़ी हैं टीम में शामिल
गौरतलब है कि इससे पहले आईसीसी ने दशक की टी20 टीम घोषित की थी जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, एमएस धोनी, और जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया. महेन्द्र सिंह धोनी को टीम ऑफ़ द डिकेड का कप्तान भी बताया गया है. इस टीम में चार खिलाड़ी भारत, दो-दो ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज जबकि एक-एक श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान से हैं.

आईसीसी दशक टी20 टीम - रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (कप्तान ), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह,और लसिथ मलिंगा .


यह भी पढ़ें-
IND Vs AUS: 326 रन पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया, रहाणे-जडेजा ने मजबूत स्थिति में पहुंचाया


Year Ender 2020: इस साल इन दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा