नई दिल्ली: सौरव गांगुली को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाए जाने का स्वागत न सिर्फ देश बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस फैसले का स्वागत किया है. शोएब ने कहा है कि BCCI की कमान सही हाथों में है. शोएब अख्तर ने कहा है कि सौरव गांगुली वह शख्स हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को बदला है. उन्होंने अपनी कप्तानी में खिलाड़ियों की मानसिकता बदली है.


अख्तर ने कहा,'' एक बंदा जो हिन्दुस्तान के क्रिकेट को बदलने आया था उसका नाम सौरव गांगुली था. पहले साल 1997-98 में मुझे नहीं लगता था कभी भारत पाकिस्तान को हरा पाएगा, लेकिन सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट की मानसिक सोच बदल दी.'' आगे शोएब अख्तर ने कहा, ''वह एक निडर कप्तान थे. लोगों का मानना था कि वह मुझसे डरते थे लेकिन ऐसा नहीं था. अगर ऐसा होता तो वह कभी मेरे सामने ओपन करने नहीं आते.''


बता दें कि बंगाल क्रिकेट संघ के मौजूदा अध्यक्ष गांगुली अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बनने वाले हैं. उनको निर्विरोध चुना जाना तय है. हालांकि गांगुली एक साल से भी कम समय के लिए बीसीसीआई बॉस होंगे. BCCI के नियम के मुताबिक कोई भी व्यक्ति छह साल के लिए ही पद पर रह सकता है और वह पिछले पांच साल से बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर हैं.


अध्यक्ष बनना तय, क्या कहा गांगुली ने


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की कमान मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि बीसीसीआई का अध्यक्ष बनने के बाद मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं है. मैं एक क्रिकेटर की सोच से काम करूंगा. गांगुली ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कहा कि ऐसा पद काबिलियत से मिलता है. उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को भारत की शान बताया. सौरव गांगुली ने कहा, ‘’मुझे सभी लोगों ने काफी सपोर्ट किया है. जिन लोगों ने मुझे चुना है, सभी को मैं धन्यवाद देता हूं. ये पद मेरे लिए एक इज्जत की तरह है.’’ उन्होंने कहा, ‘’मैं सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश करूंगा. मैं सबकी सहायता से बीसीसीआई का अध्यक्ष बना हूं.’’


ये भी पढ़ें:


EXCLUSIVE: BCCI चीफ बनने के बाद गांगुली बोले- मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं, क्रिकेटर की सोच से काम करूंगा


सौरव गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात


शाहरुख खान ने जैकी चैन और वां दाम से की मुलाकात, यहां देखिए तस्वीर