नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि देश का क्रिकेट बोर्ड तभी आगे बढ़ पाएगा जब आपके पास फैसले लेने के लिए सही लोग होंगे. उन्होंने पाकिस्तान के ऊंचे वर्ग की बात करते हुए कहा कि ये लोग हमेशा यही चाहते हैं कि कमजोर वर्ग इनके तहत काम करे और बाकी का मामला ये लोग संभाले. ऊंचा वर्ग हमेशा ये चाहता है कि वो कमजोर वर्ग पर राज चला सके. एक चैट शो के दौरान शोएब ने कहा कि इन लोगों को ठीक इसी तरह का चेयरमैन और कप्तान चाहिए होता है.
अख्तर ने आगे कहा कि दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड अपने पूर्व खिलाड़ियों को शामिल कर रहे हैं लेकिन पीसीबी इसमें काफी पीछे है जिस कारण देश में क्रिकेट का बुरा हाल है.
शोएब ने आगे कहा कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं, राहुल द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी को हेड कर रहे हैं, ग्रीम स्मिथ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को हेड कर रहे हैं और मार्क बाउचर टीम के कोच हैं लेकिन पाकिस्तान में इन सभी चीजों के उलट हो रहा है. उन्होंने मेरा इस्तेमाल नहीं किया. मेरा काम यहां टीवी शो पर बैठना नहीं है. अगर वो चाहते तो मैं क्रिकेट चला सकता था.
कोरोना और आईपीएल को लेकर शोएब ने कहा कि आईपीएल न होने से भारत को बहुत नुकसान होगा. मैं आशा करता हूं कि वो जल्द से जल्द इस नुकसान से निपट लें. ऐसे में पाकिस्तान में भी पीएसएल रद्द हो गया. कोरोना का कहर जितनी जल्दी खत्म होगा देश और दुनिया के साथ ये क्रिकेट के लिए भी काफी अच्छा होगा.