नई दिल्ली: पाकिस्तान के लेजेंड्री तेज गेंदबाज शोएब अख्तर सोशल मीडिया पर लगातार छाए हुए हैं. वो अपने यूट्यूब चैनल पर मैच, खिलाड़ी और विवाद को लेकर बात करते रहते हैं. वहीं इस दौरान वो कई बार कोरोना को लेकर ये कह चुके हैं कि लोगों को घर पर रहना चाहिए और सुरक्षित रहना चाहिए. लेकिन इस बार को वो खुद ही अपने जाल में फंस गए. अख्तर इससे पहले लॉकडाउन का पालन न करने वाले लोगों को लताड़ लगा चुके हैं. लेकिन अब अख्तर ने खुद ही इस नियम को तोड़ कर ट्रोलर्स को अपने करीब बुला लिया.


हाल ही में शोएब अख्तर को सोशल मीडिया पर डाल गए एक वीडियो के चलते ट्रोल होना पड़ा. दरअसल अख्तर ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो डाला जिसमें वो इस्लामाबाद की सड़कों पर लॉकडाउन के बावजूद साइकिल चलाते नजर आए. अख्तर ने कैप्शन के साथ लिखा कि, अपने खूबसूरत शहर में साइक्लिंग, शानदार मौसम, खाली सड़कें. बेस्ट वर्कआउट. अख्तर के इस वीडियो डालते ही फैंस उनपर बरस पड़े और उन्हें ट्रोल करने लगे.





कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि अख्तर को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए जब वो खुद ही नियम का पालन न करें. बता दें कि कुछ दिनों पहले अख्तर ने कहा था कि, भारत में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के लोग बिना सफर करे रूक नहीं सकते. कोरोना के 90 प्रतिशत केस इंसान से इंसान में फैल रहा है लेकिन हम अपने घरों में रहने के लिए तैयार नहीं. हम ऐसा क्यों कर रहे हैं और लोगों की जिंदगी के साथ खेल रहे हैं.


अख्तर ने इसके बाद पाकिस्तान सरकार से इस बात की भी गुजारिश की थी कि वो जल्द से जल्द देश में लॉकडाउन का एलान करें. लेकिन अंत में वो खुद ही इन सभी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए.