शोएब अख्तर ने उस पल को याद किया जब धोनी ने उन्हें इतना ज्यादा तंग कर दिया था कि अख्तर ने धोनी के शरीर पर गेंद फेंक दी. अख्तर ने पहली बार दूसरे टेस्ट में भारत के खिलाफ साल 2006 सीरीज के दौरान ऐसा किया था.


अख्तर ने शनिवार को आकाश चोपड़ा को अपने यूट्यूब चैनल पर बताया और कहा कि, मुझे लगता है कि मैंने फैसलाबाद में 8-9 ओवर फेंका था. यह एक त्वरित स्पेल था और धोनी ने शतक बनाया. मैंने जानबूझकर धोनी को एक बीमर दिया और फिर उनसे माफी मांगी. ”अख्तर ने शनिवार को आकाश चोपड़ा को अपने यूट्यूब चैनल पर बताया.


उन्होंने कहा कि, “यह मेरे जीवन में पहली बार था जब मैंने जानबूझकर बीमर गेंदबाजी की थी. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था मुझे इसका बहुत पछतावा हुआ. वह इतना अच्छा खेल रहा था और विकेट बहुत धीमे था. हालाँकि मैं जिस तेजी से गेंदबाजी कर रहा था, वह हिट रही लेकिन अंत में मैं निराश हो गया.


25 साल की उम्र में धोनी ने अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था.फैसलाबाद टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 148 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली थी. अख्तर ने जिस स्पैल का जिक्र किया था, उसमें धोनी ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को एक ओवर में तीन चौके मारे थे. अख्तर ने इसका बाद एंगल बदलकर धोनी को बीमर मारी थी जो सीधे ऊपर से जाते हुए बाउंड्री के लिए चली गई.