लॉकडाउन के दौरान दुनिया के सभी खेल इवेंट्स पर फुल स्टॉप लग गया है. ऐसे में क्रिकेट का भी कोई टूर्नामेंट खेला नहीं जा रहा है. इस दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने अपने घरों में बंद हैं और लॉकडाउन के दौरान जमकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन्हीं सबके बीच फैंस को क्रिकेटर्स से जुड़ी कई दिलचस्प बातों के बारे में भी पता चल रहा है. इसी बीच शोएब अख्तर का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. अख्तर ने बताया कि कैसे एक समय कटरीना उनके गले पड़ गई थी.


साल 2008 में आईपीएल की शुरूआत के दौरान पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को भी इस लीग में शामिल किया गया था. इस दौरान शोएब अख्तर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा था. इस बीच शोएब क्रिकेट में तो छाए ही रहें लेकिन साथ में वो बॉलीवुड सितारों से भी हमेशा मिलते थे.


अब अख्तर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कटरीना का भी नाम लिया है कि कैसे वो उनके गले पड़ गई थीं. वीडियो में शोएब अख्तर कह रहें हैं कि, कटरीना कैफ एक दिन बैंगलोर में मेरे पास आई थी उस दौरान वह मुझे देखते ही गले पड़ गई. उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें और सलमान को न्यूज से बाहर रखना नामुमकिन है. हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहते हो.’ इसके आगे शोएब अख्तर ने कहा कि मैं कटरीना कैफ को दीदी कहता हूं. हालांकि वीडियो में ऐसा लग रहा है कि ये महज उनका एक मजाक है जो वह रमीज राजा के साथ कर रहे है.


शोएब अख्तर केकेआर के मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े फैन हैं. उन्होंने शाहरुख की तारीफ में कहा, 'शाहरुख बहुत अच्छे इंसान हैं. वो आपको एक विशेष इंसान बनाते हैं. वो मुझे कहते थे कि मैं तेरा बड़ा भाई हूं, जो मैं कहूं वही करना होगा तुम्हें.' अख्तर ने आगे कहा, 'शाहरुख ने छलांग मारकर मुझे पप्पियां की. शाहरुख को गालों पर पप्पी करने का शौक है. जिसे एक बार मिलते हैं उसे अपना बना लेते हैं. '


वहीं सलमान को लेकर शोएब ने कहा कि, सलमान से बहुत अच्छी दोस्ती है और बॉलीवुड के दबंग दिल का राजा आदमी है. एक बार सलमान, कटरीना और साजिद नाडियाडवाला के साथ मैं बांद्रा में था. इस दौरान मैंने सलमान को बाइक चलाने के लिए कहा. और फिर हम बाइक पर शाहरुख खान के घर गए. सलमान आपको वो देगा जो आपको चाहिए. उन्हें थोड़ा गुस्सा आता है, मेरी तरह. वही इस दौरान शोएब ने अपने आपको शाहरुख खान का फैन बताया.


शोएब ने भारतीय फैंस को लेकर कहा कि, उन्हें भारत में ऐसी इज्जत मिलती है जिसका आप पाकिस्तान में सोच भी नहीं सकते. उन्होंने कहा, 'भारत में शॉपिंग सेंटर नहीं जा सकते आप. कोलकाता में बिना बताए मैं शॉपिंग करने चला गया. डेढ़ से दो घंटे लग गए मुझे बाहर निकलने के लिए. अचानक 2 से 3 हजार लोग जमा हो गए. बड़ा आदर होता है भारत में.'