जानिए, शोएब अख्तर ने क्यों कहा- हम कभी डरपोक नहीं थे
शोएब अख्तर ने कहा है विराट कोहली से पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सीखना चाहिए.
![जानिए, शोएब अख्तर ने क्यों कहा- हम कभी डरपोक नहीं थे shoaib akhtar said pakistan team should lern from virat kohli captaincy to imran khan जानिए, शोएब अख्तर ने क्यों कहा- हम कभी डरपोक नहीं थे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/24072215/viratkohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं. वो कई टीम इंडिया की तारीफ कर चुके हैं. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान टीम को इंडिया के सीखने को कहा है. उन्होंने कहा है कि उनकी राष्ट्रीय टीम को भारतीय टीम का अनुसरण करना चाहिए. साथ ही भारत के कप्तान विराट कोहली से सीखना चाहिए.
अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैंने भारतीय टीम को उभरते हुए देखा है. पाकिस्तान अपनी आक्रामक क्रिकेट खेलने के रवैये के लिए जाना जाता था. हम कभी डरपोक नहीं थे. हम आक्रामक हुआ करते थे और लड़ाई करते थे." अख्तर ने कहा, "हमारे कप्तान की तुलना भारतीय कप्तान से कीजिए. अजहर अली (कप्तान) और मिस्बाह उल हक (कोच) को कुछ ऐसे रास्ते निकालने होंगे जो पाकिस्तान टीम को बेहतर बनाएं. रोडमैप होना चाहिए कि हमें कैसे विराट कोहली की टीम से बेहतर होना है."
अख्तर ने बताया कि कैसे पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान ने टीम को सुधारने के लिए मेहनत की थी. उन्होंने कोहली की फिटनेस को लेकर भी तारीफ की. उन्होंने कहा, "कोहली फिटनेस के दीवाने हैं और उनकी टीम पूरी तरह से उनको देखती है. अगर कप्तान ऐसा हो और इस तरह के मापदंड तय करे तो, टीम भी उसे ही फॉलो करेगी. मुझे लगता है कि यह चीज हमारी टीम में तब थी जब इमरान खान टीम के कप्तान थे. वह मैदान पर आते थे और किसी की सुनते नहीं थे, मैदान के 10 चक्कर लगाते थे. इसके बाद तीन घंटे तक नेट्स में गेंदबाजी करते थे. बाकी खिलाड़ियों के लिए जरूरी था कि वो इसका पालन करें."
अख्तर ने कहा, "वह रणनीति के तौर पर बहुत मजबूत कप्तान नहीं थे लेकिन जानते थे कि मैच विजेता खिलाड़ी कैसे निकाले जाते हैं. अब भारत भी वही कर रही है. कोहली का नजरिया देखिए, वह बेहद आक्रामकता के साथ खेलते हैं. खिलाड़ी कप्तान को फॉलो करते हैं."
नागरिकता कानून: पश्चिम बंगाल के बाद केरल सरकार ने भी एनपीआर का काम रोका NRC और CAA पर हंगामे के बीच NPR अपडेट करने पर हो सकता फैसला, सुबह 10.30 बजे होगी कैबिनेट की बैठक![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)