नई दिल्ली: तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस बात से बहुत दुखी हैं कि पाकिस्तानी पेसर उनसे या किसी अन्य रिटायर महान खिलाड़ी से कोई सलाह नहीं लेते हैं. उन्होंने कहा कि जब भी भारतीय तेज गेंदबाजों को जरूरत महसूस होती है वह उनसे गेंदबाजी को लेकर टिप्स लेते हैं लेकिन पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता.


अपने यूट्यूब चैनल पर शो के दौरान शोएब अख्तर ने शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को बधाई दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड में हाल में ही हुए विश्व कप के बाद शमी ने उन्हें फोन कर के गेंदबाजी पर सलाह मांगी थी. उन्होंने कहा, '' भारत को (50 ओवर) के विश्व कप में मिले निराशा के बाद शमी ने मुझे एक दिन फोन किया और कहा कि वह दुखी हैं. उन्होंने कहा कि वह भारत के लिए अच्छा नहीं कर सके इस बात का दुख है. मैंने उनसे कहा कि वह परेशान न हों बल्कि फिटनेस बनाए रखें. मैंने उनसे कहा कि आने वाले समय में आपको घरेलू सीरीज खेलनी है और आप अच्छा करेंगे.''


अख्तर ने आगे कहा कि उन्होंने कई बातें गेंदबाजी से संबधित शमी को बताई और शमी ने विशाखापटनम में विकेट हासिल किए. अख्तर ने कहा कि वह शमी के प्रदर्शन से खुश हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैं बहुत दुखी हूं कि भारतीय तेज गेंदबाज हमें टिप्स लेने और सलाह लेने के लिए बुलाते रहते हैं, लेकिन हमारे पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नहीं पूछते. टीम के किसी भी खिलाड़ी ने कभी मुझे फोन नहीं किया. कोई भी पूछने को तैयार नहीं है.''


पंजाब: दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद, हथियारों को पहुंचाने के लिए किया गया था इस्तेमाल


वायुसेना दिवस: IAF चीफ ने बालाकोट का किया जिक्र, कहा- आतंकी हमलों से निपटने के सरकार के तरीकों में बदलाव आया है