नई दिल्ली: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर ने शुक्रवार को वसीम अकरम का लीक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट के हालतों पर किसी के साथ चर्चा कर रहे हैं और मौजूदा हालात की आलोचना भी कर रहे हैं.


वसीम अकरम वीडियो में किसी के साथ चर्चा करते हुए कह रहे हैं, ''वही पुराने तरीके रगड़ कर रख दिए हैं. चेंज करने के लिए थोड़े तरीके बदलने पड़ते हैं. थोड़ी सोच बदलनी पड़ती है. समझ में नहीं आता, बातें बड़ी-बड़ी और परफॉर्मेंस जीरो.''


शोएब अख्तर ने इस लीक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा,'' मैं वसीम अकरम के लीक वीडियो का सपोर्ट करता हूं. हमें बदलाव की जरूरत है.''






बता दें हाल ही में शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया को लेकर बड़ा खुलासा किया था. शोएब अख्तर ने कहा कि दानिश कनेरिया के साथ पाकिस्तानी टीम ने भेदभाव किया है. उनके हिंदू होने की वजह से कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर उनके साथ खाना भी नहीं खाते थे.


इस को लेकर कनेरिया ने कहा,'' मैं शोएब अख्तर का समर्थन करता हूं. साथ ही जनता तक सच्चाई पहुंचाने के लिए मैं उनको धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी खिलाड़ियों का आभारी हूं जिन्होंने एक क्रिकेटर के रूप में मेरा पूरे दिल से समर्थन किया. इसके अलावा उन प्रशासकों और पाकिस्तान के नागरिकों का जिन्होंने मेरे धार्मिक जुड़ाव की परवाह किए बिना मेरा समर्थन किया.''


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में सर्दी ने तोड़े सितम के 120 साल पुराने रिकॉर्ड, सफरदरजंग में पारा 2.4 डिग्री तक लुढ़का


कांग्रेस का स्थापना दिवस आज, सभी राज्यों की राजधानी में ‘संविधान बचाओ, भारत बचाओ’ मार्च आयोजित करेगी