अगले साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक गेम्स से पहले भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटक लगा है. हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर डेविड जॉन ने इस्तीफा दे दिया है. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी साई ने डेविड जॉन के इस्तीफे को मंजूर भी कर लिया है.
ऑस्ट्रेलिया के हॉकी एक्सपर्ट ने 18 अगस्त को मेल के जरिए अपना इस्तीफा भेजा था. हॉकी इंडिया से बात करने के बाद साई ने अब इस इस्तीफे को मंजूरी दे दी है.
डेविड जॉन ने अपने स्वास्थ्य संबंधित विषयों को इस्तीफे का कारण बताया है. उन्होंने ये भी लिखा है कि वो ऑस्ट्रेलिया वापस जाना चाहते है. साल 2021 के सितंबर तक यानी कि अगले टोक्यो ओलंपिक गेम्स खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के एक्सपर्ट का हॉकी इंडिया के साथ कॉन्ट्रैक्ट था.
अब भारतीय हॉकी टीम के लिए हॉकी इंडिया और साई को एक नए हाई परफॉरमेंस डायरेक्टर को ढूंढना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
Cincinnati 2020: गर्दन में दर्द के बावजूद जोकोविच ने जीत के साथ की वापसी, सेरेना ने बहाया पसीना