निशानेबाजी विश्व कपः भारतीय खिलाड़ी इलावेनिल ने गोल्ड मेडल पर साधा निशाना
सीनियर स्तर पर अपने डेब्यू साल में इलावेनिल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश (250.6 अंक) को पछाड़कर फाइनल में 251.7 अंक हासिल किए और स्वर्ण पर कब्जा किया.
रियो दि जिनेरियो: भारतीय युवा निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान ने निशानेबाजी विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया. यह सीनियर निशानेबाजी विश्व कप में उनका पहला गोल्ड मेडल है. भारत की अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला इस बार कोई पदक अपने नाम नहीं कर सकीं.
सीनियर स्तर पर अपने डेब्यू साल में इलावेनिल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी ब्रिटेन की सियोनाद मैकिन्तोश (250.6 अंक) को पछाड़कर फाइनल में 251.7 अंक हासिल किए और स्वर्ण पर कब्जा किया. मैकिन्तोश को रजत पदक मिला. चीनी ताइपे की यिंग शिन लिन को कांस्य पदक मिला.
इससे पहले इलावेनिल और अंजुम ने फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफिकेशन में क्रमश: 629.4 और 629.1 अंक का स्कोर जुटाकर चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया था.
विश्व की शीर्ष निशानेबाज अपूर्वी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं और 627.7 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं.
कश्मीरः गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी पर कसा तंज, कहा- खुद को शर्मिंदा करने का तरीका ढूंढ रहे हैं