नई दिल्ली: मुम्बई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज अंतिम टेस्ट में विराट कोहली के कवर के तौर पर टीम में चुना गया है. रांची टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के दौरान भारतीय टीम के कप्तान विराट के कंधे में चोट लग गई थी.


हालांकि, आपको बता दें कि विराट की चोट इतनी गंभीर नहीं थी और वो बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे थे. ऐसी खबरें हैं कि अय्यर शुक्रवार को टीम का धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट के लिए टीम का हिस्सा बनेंगे. मैच शुरू होने से पहले विराट की फिटनेस के बारे में जानकारी दी जाएगी.


कौन हैं श्रेयस अय्यर


22 साल के अय्यर मुंबई टीम के लिए रणजी खेलते हैं. साल 2015 में अय्यर को आईपीएल की बोली के दौरान दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा था.


ये है श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड


अय्यर ने अब तक 38 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. घरेलू क्रिकेट में अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा हैं और उन्होंने 38 मैचों में 55 के औसत से 9 शतकों समेत 3366 रन बनाए हैं.


टी-20 में भी नहीं हैं कम


श्रेयस अय्यर ने अब तक 41 टी-20 मैचों खेले हैं और उन्होंने इन मैचों में 125 के दमदार स्ट्राइक-रेट के साथ 7 अर्धशतकों समेत 951 रन बनाए हैं.