एक दबी हुई टीम को लीड करना मेरे लिए प्रेरणा है: श्रेयस अय्यर
अय्यर ने कहा कि गौतम भाई से कप्तानी मिलने के बाद मुझपर जिम्मेदारी थी. मैंने दबाव में न आकर बेहतरीन प्रदर्शन किया जिससे दूसरे खिलाड़ी भी टीम को आगे लेकर गए.
साल 2018 में श्रेयस अय्यर ने आईपीएल टीम दिल्ली की कप्तानी संभाली. उन्हें गौतम गंभीर के बाद कप्तानी मिली. उस दौरान टीम का नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था और टीम लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी. ऐसे में गौतम गंभीर ने सख्त कदम उठाया और टूर्नामेंट के बीच में ही अय्यर को कप्तानी सौंप दी. एक इंटरव्यू में इस मिडल ऑर्डर बल्लेबाज ने ये खुलासा किया है कि कैसे एक अंडरडॉग टीम को लीड करने में उन्हें प्रेरणा मिलती है.
लीडरशिप मिलने के बाद अय्यर की बल्लेबाजी में भी निखार देखने को मिला. उन्होंने अपनी टीम को एक मैच में शानदार 40 गेंदों में 93 रन मारकर जीत दिलाई थी. उस साल प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर होने के बावजूद दिल्ली की टीम ने 14 में से 5 मैच जीते थे. ऐसे में अय्यर की कप्तानी में इस टीम ने साल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और टीम सीधे चौथे नंबर पर आई.
एक दबी हुई टीम को लीड करने को लेकर जब अय्यर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, वो काफी किस्मत वाले थे कि ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों वाली टीम को उन्हें लीड करने का मौका मिला. श्रेयस ने कहा कि उन्हें चैलेंज पसंद है और ऐसी टीम को टॉप तक ले जाने में काफी मजा आता है.
अय्यर ने आगे कहा कि एक दबी हुई टीम को अगर आप लीड करते हो और उसे टॉप तक लेकर जाते हो तो लोग आपको दूसरी नजर से देखते हैं. उन्हें आपकी मेहनत दिखती है.
अय्यर ने आगे कहा कि, गौतम भाई के साथ मेरा कनेक्शन अच्छा है. प्लेयर्स, स्टाफ, कोचिंग स्टाफ काफी अच्छे हैं. जब मैंने कप्तान के तौर पर अपनी पहली बेहतरीन पारी खेली थी तो काफी कुछ बदल गया था और खिलाड़ियों के साथ लोग भी मुझपर भरोसा करने लगे थे.