नई दिल्ली: इंटरनेशनल डेब्यू से पहले ही श्रेयस अय्यर का नाम क्रिकेट की दुनिया में चलने लगा था. पिछले साल वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर खेलने के लिए कई लोगों ने श्रेयस का नाम भी आगे बढ़ाया था लेकिन उनकी जगह अंबाती रायडू और विजय शंकर को फेवरेट माना गया और अंत में विजय टीम में चुने गए.


हालांकि इस मेगा इवेंट के बाद उन्हें लिमिटेड ओवर क्रिकेट में मौका मिला जो उन्होंने हाथ से नहीं जाने दिया. ऐसे में टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी मिला जो मिडल ऑर्डर में पारी को संभाल सकता था. इसके बाद मुंबई के इस खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अच्छा प्रदर्शन करता गया. लेकिन अब श्रेयस के पिता ने अंडर 16 को लेकर एक खुलासा किया है.


श्रेयस के पिता संतोष को तभी इस बात का पता चल गया था कि श्रेयस एक बड़े क्रिकेटर बनेंगे जब वो महज 4 साल के साथ. इसके बाद श्रेयस ने खूब मेहनत की लेकिन अंडर 16 दिनों के दौरान उनका करियर थोड़ा खराब जाने लगा. इसके बाद पिता चिंता में आ गए और उन्होंने कोच और मेंटर्स को कॉल करना शुरू कर दिया.


श्रेयस के पिता ने कहा कि, मैं उसपर काफी मेहनत कर रहा था तो वहीं कोच भी इस टैलेंट से खुश थे लेकिन बीच में कुछ अजीब हुआ और ये फोकस खोने लगा. इसपर मुझे शक हुआ कि कहीं ये प्यार या फिर गलत संगत में तो नहीं पड़ गया. इसके बाद पिता ने श्रेयस पर दबाव नहीं डाला और उसे और अच्छे से फोकस के साथ सपोर्ट भी किया. जिसके कुछ दिनों बाद ही श्रेयस वापस अपने ट्रैक पर आ गए.