भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम को करारी हार मिली थी. भारत की ओर से दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को डेब्यू करने का मौका मिला है. शुभमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं. गिल के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी डेब्यू कर रहे हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे कप्तानी करने जा रहे हैं. इसके अलावा, टीम में रविंद्र जडेजा भी शामिल हुए हैं. साथ ही विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को टीम में जगह दी गई है. बता दें कि साल 2001 के बाद यह तीसरा मौका होगा जब दो या उससे अधिक भारतीय खिलाड़ी विदेशी जमीन पर एक साथ डेब्यू करेंगे.
21 साल की उम्र में डेब्यू करेंगे गिल
21 साल और 108 दिन के शुभमन गिल दूसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज होंगे जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अपना डेब्यू करेंगे. इससे पहले इरफान पठान ने 19 साल और 46 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था. भारतीय सेलेक्टर्स ने उम्मीद जताई है कि शुभमन गिल अपने डेब्यू मैच में बेहतर परफॉर्म करेंगे. उन्हें इसबार पृथ्वी शॉ की जगह टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि पहले मैच में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्लेइंग इलेवेन
अजिंक्या रहाणे, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें :-
दुनिया में 24 घंटे में 6.46 लाख नए कोरोना केस आए, 11 हजार से ज्यादा की मौत, अबतक कुल 8 करोड़ में से 5.61 करोड़ ठीक हुए
काले कौवे को माना जाता है दुनिया का सबसे चालक पक्षी, ये रही वजह