शुबमन गिल ने अंत तक नाबाद रहते हुए 94 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 7 चौके भी लगाए.
शुबमन के इस बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से शुबमन के परिवार में खुशी की लहर है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए शुबमन के पिता लखविंदर गिल ने कहा, 'उनके बेटे ने देश का सिर ऊंचा किया और उन्हें उनपर गर्व है.'
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ करते हुए भारतीय टीम को कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने बेहतरीन शुरूआत दी. लेकिन पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी के बाद मोहम्मद मूसा की बेहतरीन फील्डिंग की वजह से पृथ्वी शॉ 41 रन के स्कोर पर रन-आउट हो गए.
इसके बाद मैदान पर उतरे भारतीय आंधी शिभमन गिल. उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए बेहतरीन बल्लेबाज़ी की और टीम इंडिया को 272 रनों तक पहुचाया. इसके साथ ही वो आईसीसी अंडर-19 2018 विश्वकप में भारत की तरफ से शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बन गए.
भारत की पारी में लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा लेकिन शुबमन ने एक छोर संभाले रखा और 5 विकेट गिरने के बाद भी आस नहीं छूटने दी.
उन्होंने इसके बाद अनुकूल रॉय के साथ 67 रनों की अहम साझेदारी की और टीम को 200 रनों के पार पहुंचाकर बड़े स्कोर की एक उम्मीद बंधाई. अनुकुल रॉय बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 33 रन के स्कोर पर मोहम्मद मूसा का शिकार बन गए. जिस वक्त भारतीय टीम ने अनुकुल का विकेट गंवाया उस समय भारतीय टीम का स्कोर 233/6 था. इसके बाद भी शुबमन ने मोर्चा संभाले रखा और टीम को 272 रनों का विशाल स्कोर दे दिया.
उन्होंने भारतीय पारी की अंतिम गेंद पर अपना शतक पूरा किया.