नई दिल्ली: आईपीएल 2018 की शुरुआत सात अप्रैल से होगी है. 51 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.
क्रिकेट फैंस आईपीएल के मैचों का लुफ्त उठाने के लिए अभी से टिकट खरीद रहे लेकिन जो लोग टेलीविजन पर आईपीएल के मजे लेना चाहते हैं उनके लिए एक मायूस करने वाली खबर है. दरअसल आईपीएल सीजन-11 के कमेंट्री टीम में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धु का नाम शामिल नहीं है.
सिद्धु अपने हाजिर जवाबी और क्रिकेट कमेंट्री के दौरान अपने गुदगुदे चुटकुलों से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं लेकिन इस सीजन में सिद्धु के नहीं होने से आईपीएल के फैंस उनके मजेदार जोक्स को मिस करने वाले हैं.
सीजन-11 के कमेंट्री में टीम में आकाश चोपड़ा, विवेक राजदान, निखिल चोपड़ा, जतिन सप्रु, वीवीएस लक्ष्मण, सुनील मनोहर गावस्कर, इरफान पठान, कपिल देव, मोहम्मद कैफ, मुरली कार्तिक, आरपी सिंह, अभिषेक नायर, रजत भाटिया और प्रज्ञान ओझा का नाम शामिल है.
इस साल आईपीएल की कमेंट्री 6 भषाओं में होगी. हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कन्नड़, तेलगु, तमिल और बांग्ला में कमेंट्री की जाएगी.