नई दिल्ली/बुलावायो: सिकंदर रज़ा के ऑल-राउंड प्रदर्शन की मदद से अनुभवी ज़िम्बाब्वे टीम ने नेपाल को 116 रनों से करारी शिकस्त देकर आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर्स ग्रुप बी के मैच को अपने नाम कर लिया है.
हरफनमौला सिकंदर रजा ने 66 गेंद में 123 रनों की धुआंधार पारी खेली और गेंद से हाथ दिकाते हुए(48 रन पर तीन विकेट) अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिखाया.
टॉस जीत कर जिम्बाब्वे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 380 रन का विशाल स्कोर बनाया. जिसमें सिकंदर रज़ा की 123 रनों की पारी के अलावा अनुभवी ब्रेंडन टेलर ने 91 गेंद में 100 रन भी शामिल रहे. रज़ा ने टेलर के साथ मिलकर अहम 173 रनों की साझेदारी निभाई. जिसकी मदद से टीम ने ये विशाल स्कोर खड़ा किया. सिकंदर रज़ा ने अपनी विस्फोटक पारी में सात चौके और नौ छक्के भी लगाये.
लक्ष्य का पीछे करने उतरी नेपाल की टीम कभी भी लय में नहीं दिखी. टीम का ज्यादा ध्यान पूरे 50 ओवर खेलने पर था. शरद वेसवाकर (52) और आरिफ शेख (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली. जिनकी मदद से पूरी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट पर 264 रन ही बना सकी.
जिम्बाब्वे के लिए रज़ा के अलावा ब्रायन विटोरी ने भी दो अहम विकेट झटके.
WCQ 2018: सिकंदर रज़ा की विध्वंसक पारी, 116 रनों से पस्त हुआ नेपाल
ABP News Bureau
Updated at:
05 Mar 2018 09:30 AM (IST)
सिकंदर रज़ा के ऑल-राउंड प्रदर्शन की मदद से अनुभवी ज़िम्बाब्वे टीम ने नेपाल को 116 रनों से करारी शिकस्त देकर आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर्स ग्रुप बी के मैच को अपने नाम कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -