इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला स्क्वैश टीम को टीम इवेंट में सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. हांगकांग ने शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में भारत को 2-0 से शिकस्त दी. फाइनल में हांगकांग की विंग अयू, हो चान, जी हो और का ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.


जोशना चिनप्पा, दीपिका पल्लिकल कार्तिक, सुनैना कुरुविल्ला और तन्वी खन्ना की टीम को फाइनल में हांगकांग ने लगातार दो मैच में शिकस्त देते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दी थी.


वैसे आज के दिन की बात करें तो भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा. दिन की शुरुआत में ही बॉक्सिंग के 49 किलोग्राम इवेंट में अमित पंघाल ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला. अमित के सोने के साथ ही भारत के खाते में कुल 14 गोल्ड हो गए है. इसके साथ ही यह भारत का एशियन गेम्स में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन हो गया. इसके बाद प्रणब बर्धन और शिभनाथ सरकार की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स इवेंट में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया.


अब भारत के खाते में 15 गोल्ड समेत कुल 68 मेडल हो गए हैं और वह पदक तालिका में 8वें पायदान पर बना हुआ है. 15 गोल्ड के अलावा भारत ने 24 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज पर भी कब्जा जमाया है. 124 गोल्ड के साथ कुल 275 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर बना हुआ है.